बिहार : पत्रकार की गोली मारकर हत्या, भाजपा बोली महाजंगलराज
सीवान : बिहार के सीवान में नगर थाने के स्टेशन रोड स्थित फल मंडी के पास बाइक सवार अपराधियों ने शुक्रवार की देर शाम लगभग आठ बजे एकदैनिक अखबार के ब्यूरो प्रभारी राजदेव रंजन की गोली मार कर हत्या कर दी़ वारदातकी सूचना मिलते ही एसपी सौरभ कुमार साह, डीएसपी विजय कुमार व नगर इंस्पेक्टर […]
सीवान : बिहार के सीवान में नगर थाने के स्टेशन रोड स्थित फल मंडी के पास बाइक सवार अपराधियों ने शुक्रवार की देर शाम लगभग आठ बजे एकदैनिक अखबार के ब्यूरो प्रभारी राजदेव रंजन की गोली मार कर हत्या कर दी़ वारदातकी सूचना मिलते ही एसपी सौरभ कुमार साह, डीएसपी विजय कुमार व नगर इंस्पेक्टर प्रियरंजन घटनास्थल पर पहुंचे और घायल राजदेव को सदर अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.
Siwan (Bihar): Journalist Rajdev Ranjan's family mourn his death after unknown gunmen shot him dead y'day pic.twitter.com/vbqhtIdyze
— ANI (@ANI) May 14, 2016
राजदेव रंजन महादेवा ओपी थाने के हताम गांव के राधाकृष्ण चौधरी के पुत्र थे. राजदेवरंजन शहर के महादेवा नयी बस्ती मुहल्ले में परिवार के साथ रहते थे. सीवान के पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार साह ने बताया कि पत्रकार राजदेव रंजन की आज देर शाम उस वक्त गोली मारकर हत्या कर दी गयी जब शाम करीब 7:45 बजे वह अपनी मोटरसाइकिल से सदर पुलिस थाना क्षेत्र के तहत आने वाले स्टेशन रोड स्थित फल बाजार के पास से गुजर रहे थे. एसपी ने बताया कि 45 साल के रंजन ने अस्पताल ले जाते वक्त दम तोड़ दिया. पुलिसअधीक्षक ने बताया कि इस हत्या के पीछे का मकसद अभी पता नहीं चल सका है.
सूचना मिलते ही जिले के सभी मीडियाकर्मी सदर अस्पताल पहुंचे. रंजन इस इलाके के अपराधियों और दबंगों के खिलाफ काफी लंबे समय से लिख रहे थे. इस हत्याकांड ने बिहार के पत्रकारों को आक्रोशित कर दिया और विरोध प्रदर्शनों का दौर शुरु हो गया है.
इस घटना की निंदा करते हुए भाजपा केे राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन नेट्वीट कर नीतीश सरकार पर जमकरनिशाना साधा है. शाहनवाज हुसैन ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बनारस घूम रहे हैं और बिहार में लोकतंत्र का चौथा स्तंभ खतरे में है. यह जंगलराज नहीं, महाजंगल राज है.
सीवान के हिन्दुस्तान अखबार के ब्यूरो चीफ राजदेव रंजन की हत्या। नितीश बनारस घूम रहे हैं और बिहार में लोकतंत्र का चौथा स्तंभ खतरे में है।
— Syed Shahnawaz Hussain (@ShahnawazBJP) May 13, 2016
यह जंगल राज नहीं, महा जंगल राज है।
— Syed Shahnawaz Hussain (@ShahnawazBJP) May 13, 2016
राजदेव रंजन निर्भीक होकर लिखने वाले पत्रकार थे। बहुत दुख हुआ सुनकर कि उनकी हत्या कर दी गई।
— Syed Shahnawaz Hussain (@ShahnawazBJP) May 13, 2016
Siwan (Bihar): Journalist Rajdev Ranjan's family mourn his death after unknown gunmen shot him dead y'day pic.twitter.com/vbqhtIdyze
— ANI (@ANI) May 14, 2016