लीचियों से गुलजार हुआ दिघवारा बाजार
दिघवारा : दिघवारा बाजार इन दिनों लीचियों से गुलजार होने लगा है. हर सुबह बाजार की आधा दर्जनों से अधिक आढ़तों में खरीदारों की भीड़ जुटनी शुरू हो जाती है. इन्हीं आढ़तों से फल विक्रेता भी बाजार में बेचने के लिए लीची खरीदते हैं. आढ़तों में मुजफ्फरपुर के विभिन्न जिलों से पहुंचने वाली लीची का […]
दिघवारा : दिघवारा बाजार इन दिनों लीचियों से गुलजार होने लगा है. हर सुबह बाजार की आधा दर्जनों से अधिक आढ़तों में खरीदारों की भीड़ जुटनी शुरू हो जाती है. इन्हीं आढ़तों से फल विक्रेता भी बाजार में बेचने के लिए लीची खरीदते हैं. आढ़तों में मुजफ्फरपुर के विभिन्न जिलों से पहुंचने वाली लीची का रेट अभी काफी हाइ है.वहीं लीची का साइज भी छोटा है. इनका स्वाद भी अभी उतना बेहतर नहीं है. बाजार में शाही लीची खोजने से भी नहीं मिल रही है.बाजार में बिकने वाली लीची की कीमत 30 से 32 रुपया प्रति किलो है.अच्छी क्वालिटी की लीची का स्वाद चखने के लिए अभी इंतजार करना होगा.