अपहरण का मामला प्रेम प्रसंग का निकला
हसनपुरा (सीवान) : एमएच नगर थाना क्षेत्र के रामपुर टोला में 20 फरवरी को एक लड़की का अपहरण का मामला प्रेम प्रसंग का निकला. इस संबंध में थानाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण महतो ने बताया कि अपहृत युवती को सोमवार को बरामद कर 164 का बयान लेने के लिये सीवान कोर्ट भेज दिया गया. थाना क्षेत्र के रामपुर […]
हसनपुरा (सीवान) : एमएच नगर थाना क्षेत्र के रामपुर टोला में 20 फरवरी को एक लड़की का अपहरण का मामला प्रेम प्रसंग का निकला. इस संबंध में थानाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण महतो ने बताया कि अपहृत युवती को सोमवार को बरामद कर 164 का बयान लेने के लिये सीवान कोर्ट भेज दिया गया.
थाना क्षेत्र के रामपुर टोला निवासी जयचंद राम (काल्पनिक नाम) की पुत्री मनगीता कुमारी (काल्पनिक नाम) 20 फरवरी को घर से ही एक युवक के साथ फरार हो गयी थी, जिसको लेकर लड़की के पिता ने गांव के ही गौतम राम, ललन राम, अजीत राम सहित आधा दर्जन लोगों पर अपहरण का मामला दर्ज कराया था. मामले के अनुसंधान में जुटी पुलिस ने सोमवार को लड़की को बरामद कर लिया. छानबीन के बाद पता चला कि मामला प्रेम प्रसंग का है.
सूत्र बताते हैं कि अपहृत युवती ने अपने प्रेमी के साथ कोर्ट में शादी रचा ली है. बहराल, पुलिस ने इस मामले में सिसवन/एमएच नगर थाना कांड संख्या 66/13 दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दी है.