20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परिजनों से मिल नेताओं ने प्रकट की संवेदना

सीवान : भाकपा माले का एक शिष्टमंडल हकाम स्थित उनके घर पहुंच कर शोक संपत परिवार से मिला, जिसमें पूर्व विधायक अमरनाथ यादव, जिला सचिव नैमुदीन अंसारी, स्वर्णिमा सिंह आदि शामिल थे. इस घटना के खिलाफ में रविवार को भाकपा माले द्वारा प्रतिवाद मार्च निकाला जायेगा. कांग्रेस के जिलाध्यक्ष डाॅ. विधु शेखर पांडेय ने हत्या […]

सीवान : भाकपा माले का एक शिष्टमंडल हकाम स्थित उनके घर पहुंच कर शोक संपत परिवार से मिला, जिसमें पूर्व विधायक अमरनाथ यादव, जिला सचिव नैमुदीन अंसारी, स्वर्णिमा सिंह आदि शामिल थे. इस घटना के खिलाफ में रविवार को भाकपा माले द्वारा प्रतिवाद मार्च निकाला जायेगा.

कांग्रेस के जिलाध्यक्ष डाॅ. विधु शेखर पांडेय ने हत्या की घटना की कड़े शब्दों मे निंदा की. इसको लेकर कांग्रेस कार्यालय पर शोकसभा का आयोजन किया गया, जिसमें दो मिनट का मौन रख कर उनकी आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की गयी. जिलाध्यक्ष ने बताया कि 15 मई को जिला प्रभारी सह विधान पार्षद रामचंद्र भारती परिजनों से मिलेंगे.

इस दौरान शिवधारी दुबे, विनयचंद्र श्रीवास्तव गोपाल प्रसाद, कमलदेव नारायण शुक्ल, ओमप्रकाश खरवार सहित अन्य लोग उपस्थित थे. राजद नेता सुरेंद्र पांडे ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया. कहा कि परिवार के लोगों को मुआवजा मिलना चाहिए. जनाधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष विश्वनाथ यादव उर्फ ध्रुप यादव व राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेमचंद्र ने राजदेव रंजन के परिवारों से मिल कर सांत्वना दी और मामले की जांच उच्चस्तरीय टीम से कराने की मांग की. इस दौरान जिलाध्यक्ष ने कहा कि उनकी हत्या से हमलोग काफी मर्माहत हैं. पार्टी के संरक्षक व सांसद पप्पू यादव 16 मई को पत्रकार के परिवार से मिलेंगे. भारत की कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव मंडल की बैठक मारकंडेय की अध्यक्षता में हुई. इसमें राजदेव रंजन की हत्या पर आक्रोश व्यक्त किया गया और निंदा की गयी. मांग की गयी कि बच्चों की पूर्ण शिक्षा की व्यवस्था हों. साथ ही परिजनों को मुआवजा देने की भी मांग की. राजद के जिलाध्यक्ष परमात्मा राम के नेतृत्व में राजद कार्यकर्ताओं की एक टीम पत्रकार राजदेव रंजन के परिजनों से मिली. जिलाध्यक्ष श्री राम ने मामले की जांच उच्चस्तरीय टीम से कराने की मांग की. कहा कि इस घटना की जितनी भी निंदा की जाये कम है. इस दौरान नंदलाल यादव, उमेश कुमार, बृजकिशोर यादव, चंद्रभान यादव, नंदजी राम आदि लोग उपस्थित थे. भारतीय की कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव तारकेश्वर यादव ने राजदेव रंजन की हत्या की निंदा की. उन्होंने कहा कि अगर अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो चरणबद्ध आंदोलन होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें