सीवान : पत्रकार राजदेव रंजन की पत्नी ने की CBI जांच की मांग
सीवान : बिहार के सीवान मेंएक दैनिक अखबार के वरिष्ठ पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या की जांच सीबीआइ से कराने की मांग जोर पकड़ने लगी है. राजदेव रंजन की पत्नी ने रविवार को हत्याकांड कीजांच सीबीआइ से करायेजाने की मांग की है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस हत्याकांड से जुड़े अपराधियों पर कड़ी […]
सीवान : बिहार के सीवान मेंएक दैनिक अखबार के वरिष्ठ पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या की जांच सीबीआइ से कराने की मांग जोर पकड़ने लगी है. राजदेव रंजन की पत्नी ने रविवार को हत्याकांड कीजांच सीबीआइ से करायेजाने की मांग की है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस हत्याकांड से जुड़े अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए.
CBI probe must take place & strict action must b taken against culprits: Wife of Journalist Rajdeo Ranjan who was shot dead in Siwan (Bihar)
— ANI (@ANI) May 15, 2016
He (R Ranjan) only mentioned once abt receiving threat regarding his profession after Shrikant Bharti's murder: Wife pic.twitter.com/SonEOqY4MM
— ANI (@ANI) May 15, 2016
What should I expect frm Govt,when Home Secy's(Amir Subhani) hometown (Siwan) is so insecure?: Wife of Rajdeo Ranjan pic.twitter.com/OMSGYWUewy
— ANI (@ANI) May 15, 2016
वहीं,राजदेव रंजन के बेटे आशीष रंजन ने भी आज हत्याकांड की सीबीआइ जांच की मांगकरतेहुए कहा कि राजद नेता उपेंद्र सिंह से पुलिस पूछताछ कर रही है, लेकिन राज्य में उनकी सरकार है. ऐसे में निष्पक्ष जांच की कोई संभावना नहीं है. गौर हो कि दो दिन पहले बिहार के सीवान में राजदेव रंजन की हत्या कर दी गयी थी. परिवार के सदस्यों ने कहा कि अगर राज्य सरकार सीबीआइ जांच नहीं कराती है, तो केंद्र सरकार इसकी पहल कर सीबीआइ से जांच कराये, ताकि हत्या के रहस्य से पूरी तरह पर्दा उठ सके. उनके पिता ने भी हत्यारों को सख्त सजा दिलाने की मांग की.