बेरमो : नावाडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत नावाडीह-फुसरो मुख्य मार्ग के चपरी शिव मंदिर के समीप रविवार की अहले सुबह लगभग छह बजे अाल्टो कार से बोलेरो की जोरदार भिड़ंत होने से अाल्टो में सवार बोकारो निवासी विनोद कुमार लाल की पत्नी उषा देवी (48 वर्ष) की मौत मौके पर ही हो गयी. वहीं, मृतका की पुत्री अनामिका कुमारी,
सास सुमित्रा देवी और देवर राजेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को घटना स्थल से तत्काल स्थानीय लोगों ने सीसीएल ढोरी केंद्रीय अस्पताल भिजवाया. यहां घायलों की स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें बीजीएच बोकारो रेफर कर दिया. अॉल्टो में सवार सभी लोग बिहार के सीवान से बोकारो जा रहे थे.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि शराब लदी बोलेरो संख्या जेएच 09 पी 1991 नावाडीह की ओर जा रही थी. वहीं, विपरीत दिशा से आ रही अॉल्टो कार संख्या जेएच 09 यू 2611 बोकारो की ओर जा रही थी. इसी बीच दोनों में भिड़ंत हो गयी.