सीवान : पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड की जांच में जुटी एसटीएफ व स्थानीय पुलिस अपनी छानबीन में लगातार कामयाबी मिलने का दावा कर रही है. घटना में यूपी के शूटरों के शामिल होने के संकेत मिले हैं. उनके ठिकानों पर छापेमारी के लिए पुलिस टीम रवाना हुई है. सोमवार को यहां पहुंचे आइजी, मुजफ्फरपुर रेंज पारसनाथ ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की.
Advertisement
उत्तर प्रदेश के शूटरों के शामिल होने के संकेत
सीवान : पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड की जांच में जुटी एसटीएफ व स्थानीय पुलिस अपनी छानबीन में लगातार कामयाबी मिलने का दावा कर रही है. घटना में यूपी के शूटरों के शामिल होने के संकेत मिले हैं. उनके ठिकानों पर छापेमारी के लिए पुलिस टीम रवाना हुई है. सोमवार को यहां पहुंचे आइजी, मुजफ्फरपुर रेंज […]
उत्तर प्रदेश के शूटरों के…
की. इसमें अब तक की छानबीन की जानकारी ली. साथ ही जल्द-से-जल्द हत्यारों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया. आइजी ने निर्देश दिया कि जिले में भाड़े के बदमाशों ने अब तक जिन घटनाओं को अंजाम दिया है, उनकी भी छानबीन की जानी चाहिए. इस बीच बताया जाता है कि पुलिस सभी संदिग्ध शूटरों की सूची तैयार कर उनके बारे में जानकारी एकत्रित कर रही है.
इसको लेकर ही एक टीम यूपी के पूर्वी जिलों के संदिग्ध शूटरों की गिरफ्तारी के लिए रवाना हो गयी है. इसके अलावा पुलिस ने जिले के अन्य आधा दर्जन स्थानों पर भी चौथे दिन छापेमारी की. प्रतापपुर से पुलिस मुंशी मियां को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इसकी पहचान अपराध जगत में शूटर के रूप में है.
पूर्व में गिरफ्तार किये गये उपेंद्र सिंह के बयान पर ही पुलिस ने उसको गिरफ्तार किया था. इसके कबूल किये जाने के मुताबिक ही पुलिस ने मुंशी मियां को भी हिरासत में लिया है. उससे लगातार पूछताछ की जा रही है. इससे पुलिस को और कई जानकारियां मिली हैं. उधर, सीसीटीवी फुटेज व कॉल डिटेल से भी पुलिस को कई महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं. इसके बाद पुलिस की कार्रवाई और तेज हो गयी है. साथ ही हिस्ट्रीशीटर लड्डन मियां की भी तलाश जारी है. एसपी सौरभ कुमार साह ने कहा कि पुलिस की जांच व कार्रवाई सही दिशा में चल रही है. शीघ्र ही घटना का खुलासा कर दिया जायेगा.
शराब बरामदगी मामले में तीन को जमानत, एक को जेल
प्रथम अवर न्यायाधीश धीरेंद्र मिश्रा ने उत्पाद अधिनियम के अंतर्गत गिरफ्तार चार लोगों में से तीन को जमानत दे दी. चारों अपराधी जीरादेई थाना कांड संख्या 16/16 में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये थे. गिरफ्तार में आंदर के भिखपुर निवासी उपेंद्र सिंह, धनौती मठ निवासी जितेंद्र सिंह, मैरवा के कबीरपुर निवासी विजय सिंह,
व हुसैनगंज थाना के मड़कन निवासी शहजाद आलम शामिल हैं. पुलिस ने इन्हें पत्रकार राजदेव की हत्या के तुरंत बाद भैंसाखाल स्थित उपेंद्र सिंह के चिमनी भट्ठा से गिरफ्तार किया था. इसमें पुलिस ने उपेंद्र सिंह को 750 एमएल के रॉयल स्टेज व्हीस्की के साथ गिरफ्तार होने पर जेल भेज दिया. वहीं तीन पर बेलेबुल सेक्शन में मामला दर्ज था, जिन्हें जमानत पर छोड़ दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement