पत्रकार को दी गयी भावभीनी श्रद्धांजलि

याद. राजदेव की आत्मा की शांति के लिए निकाला कैंडल मार्च, हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग हसनपुरा : दैनिक हिंदुस्तान अखबार के ब्यूरो प्रमुख पत्रकार राजदेव रंजन के हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी, शहीद के आश्रितों को 50 लाख मुआवजा व परिवार के आश्रितों को सरकारी नौकरी तथा दिवंगत पत्रकार की आत्मा की शांति को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2016 5:16 AM

याद. राजदेव की आत्मा की शांति के लिए निकाला कैंडल मार्च, हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग

हसनपुरा : दैनिक हिंदुस्तान अखबार के ब्यूरो प्रमुख पत्रकार राजदेव रंजन के हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी, शहीद के आश्रितों को 50 लाख मुआवजा व परिवार के आश्रितों को सरकारी नौकरी तथा दिवंगत पत्रकार की आत्मा की शांति को ले सोमवार की संध्या स्थानीय पत्रकारों के नेतृत्व में विभिन्न दलों,
समाज के प्रबुद्ध लोगों ने शांतिपूर्ण रूप से प्रखंड मुख्यालय से हाथों में तख्ती लेकर कैंडल मार्च निकाला. पत्रकार तेरी यही कहानी, बरबाद न होगी तेरी कुरबानी, शहीद की विधवा करे पुकार, हत्यारों को फांसी दे नीतीश सरकार, जब तक सूरज चांद रहेगा, राजदेव आपका नाम रहेगा. राजदेव रंजन अमर रहे आदि स्लोगन लिखे बैनर, पोस्टर तथा पत्रकार की तसवीर के साथ हाथों में मोमबत्ती लिये पैदल मार्च करते हुए हसनपुरा पीएचसी, एमएचनगर थाना, हसनपुरा मुख्य डाकघर होते हुए हसनपुरा टैक्सी स्टैंड में मानव शृंखला बनायी गयी तथा उसके पश्चात हसनपुरा बाजार व ठाकुरबाड़ी मंदिर रोड होते हुए अरंडा चौहट्टा पर गोलंबर के पास पहुंच दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया.
इस मौके पर माले नेता हृदयानंद यादव, डॉक्टर पंकज कुमार, अमरजीत प्रसाद, मोतीलाल मुखिया, जिला कांग्रेस महासचिव इरफान अहमद, लालजी यादव, सोबराती अंसारी, प्रखंड अध्यक्ष कांग्रेस जावेद अली, रामप्रवेश शर्मा, प्रखंड अध्यक्ष राजद सारिक इमाम, सुनील पाठक, मोहम्मद असलम, धीरज कुमार, कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष अयूब खान, ललन राम, कलीम खान, लड्डू खान, राजू प्रसाद गुप्ता, बैजू प्रसाद, दीपक कुमार, अशरफ अली, इशत्याक, मनु प्रसाद, विकास कुमार, मोहम्मद सलीम, कासिफ रजा, संजय गुप्ता, प्रतीक कुमार, अनिल मिश्र, गुड्डू कुमार, समीउल्लाह, हसनैन अली, कृष्णा यादव, जितेंद्र यादव, भरत सिंह, हरेकृष्ण, शेख शक्कू बाबू, जयशंकर गुप्ता, अनिल राम, मंजीत विश्वास, एजाज अंसारी, ब्रिजनंद शर्मा, वसीम अकरम, नागेंद्र सिंह, विनोद कुमार, सुरेंद्र यादव, संजर अंसारी , फिरोज हैदर, दिलशाद हुसैन, रौनक अली खान, संतोष कुमार सिंह, कामाख्या नारायण पाठक, अभय शंकर, उमा शंकर, वसीम अहमद सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.
निकाला कैंडल मार्च
भगवानपुरहाट. स्थानीय पुरानी बाजार से कैंडल मार्च पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या के विरोध में निकाला गया. मार्च में तख्ती पर पत्रकार के हत्यारे को फांसी दो, लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला बरदाश्त नहीं, शहीद राजदेव अमर रहे आदि नारे लिखे रहे. कैंडल मार्च में पत्रकार, बुद्धिजीवी, छात्र तथा व्यावसायिक लोगों ने हिस्सा लिया. मार्च दुर्गा मंदिर से शुरू होकर रामपुर मोड़ तक गया.
इसके बाद एक शोकसभा हुई, जिसमें दिवंगत पत्रकार राजदेव रंजन की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. शोकसभा में पत्रकार ललन सिंह नीलमणि, राम दर्शन पंडित, विनय कुमार श्रीवास्तव, प्राणनाथ उपाध्याय, अब्दुल कादिर, हरिकिशोर सिंह, मुकेश चौधरी, संजय कुमार सिंह, सियाराम प्रसाद, कमल सोनी, महबूब अंसारी, शंभु सिंह, प्रभात कुमार, नवीन कुमार, फौजदार प्रसाद, मुन्ना चौधरी, राकेश प्रसाद, गणेश साह, राजन सोनी, संत कुमार, अनिल कुमार आदि शामिल रहे.

Next Article

Exit mobile version