सीसीटीवी की तसवीरों से होगी हत्यारे की पहचान!

पत्रकार हत्याकांड में सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की रिपोर्ट का पुलिस कर रही है इंतजार सीवान : पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस को सीसीटीवी कैमरे के फुटेज का इंतजार है. फोरेंसिक लैब से फुटेज की पॉजिटिव रिपोर्ट मिलने की उम्मीद है. इसके आधार पर उसे कामयाबी मिलने की उम्मीद है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2016 6:36 AM

पत्रकार हत्याकांड में सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की रिपोर्ट का पुलिस कर रही है इंतजार

सीवान : पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस को सीसीटीवी कैमरे के फुटेज का इंतजार है. फोरेंसिक लैब से फुटेज की पॉजिटिव रिपोर्ट मिलने की उम्मीद है. इसके आधार पर उसे कामयाबी मिलने की उम्मीद है. डेढ़ वर्ष पहले भाजपा नेता श्रीकांत भारतीय की हत्या के खुलासे में सीसीटीवी फुटेज का अहम रोल रहा था. पुलिस राजदेव की हत्या के स्थान से मिले सीसीटीवी फुटेज में मिली तसवीरों का मिलान संदिग्ध अपराधियों से करेगी. श्रीकांत भारतीय घटना के पूर्व रेलवे स्टेशन रोड पर मौजूद एक होटल में आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम में काफी देर रुके थे. यहां से निकलने के बाद शेखर सिनेमा के समीप बदमाशों ने गोली मार कर हत्या की थी.
इस घटना में पुलिस के पास कोई चश्मदीद गवाह नहीं था. श्रीकांत भारतीय की बाइक चला रहा मनोज कुमार भी बदमाशों को पहचान नहीं पाया था. इसमें पुलिस ने बाद में होटल पर सीसीटीवी मौजूद होने की जानकारी होने पर उसके फुटेज को खंगाला था. इसमें तीन संदिग्ध कई बार दिखे, जिनकी तसवीर की वैवाहिक समारोह में हिस्सा ले रहे दोनों पक्षों से पहचान करायी गयी थी. दोनों पक्षों में से किसी ने उन संदिग्ध युवकों को पहचानने से इनकार कर दिया था. बाद में इनकी श्रीकांत की हत्या में शामिल होने की पुलिस ने पुष्टि की थी.
परिवार की सुरक्षा की सता रही चिंता : आशा
राजदेव की पत्नी आशा देवी पति की हत्या के पीछे का राज जानना चाहती है. आशा देवी ने कहा कि जिस वक्त पूरे शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस मौजूद थी और कुछ ही दूरी पर मेरे पति की हत्या कर दी गयी. यह किसी के मंसूबे को दरसाता है. आशा ने कहा कि मुझे जिले की प्रशासनिक व्यवस्था से भरोसा उठ चुका है. ऐसे में मुझे अब परिवार की सुरक्षा की चिंता सता रही है.
सूत्रधार को भी बेनकाब करे सरकार
केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने कहा कि सूबे में जिस तरह से लोकतंत्र की हत्या हो रही है. वह आनेवाले खतरे का आगाज है. सरकार अपराधियों के साथ-साथ उसके सूत्रधार को भी बेनकाब करे. उन्होंने कहा कि बिहार में कानून नाम की चीज नहीं रही है. उन्होंने पीड़ित परिवार को तत्काल आर्थिक सहायता देने तथा परिवार के एक सदस्य की नौकरी की भी मांग की.
बिहार में राष्ट्रपति शासन का सही वक्त
लोजपा संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष सह जमुई के सांसद चिराग पासवान ने सूबे में बढ़ रहीं अापराधिक घटनाओं के मद्देनजर कहा कि यह राष्ट्रपति शासन लागू करने का सही वक्त है. श्री पासवान ने मंगलवार को पत्रकार राजदेव रंजन के परिजनों से सांत्वना व्यक्त करने के बाद ये बातें कहीं. उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार को अपने अधिकारियों पर भरोसा नहीं होने के कारण हत्या की जांच सीबीआइ को सौंपने का निर्णय लिया.

Next Article

Exit mobile version