बेहतर शिक्षण व्यवस्थावाले स्कूल होंगे सम्मानित

महाराजगंज : चेतावनी के बाद स्कूलों में बेहतर शिक्षण माहौल कायम करनेवाले स्कूल के शिक्षकों को सम्मानित किया जायेगा. उक्त बात सीवान के जिला शिक्षा पदाधिकारी विश्वनाथ विश्वकर्मा ने प्रभात खबर से बातचीत के दौरान एक जवाब के सवाल में कही. डीइओ ने कहा जिस विद्यालय में भवन की कमी है, वहां सर्वशिक्षा के तहत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2016 11:31 PM

महाराजगंज : चेतावनी के बाद स्कूलों में बेहतर शिक्षण माहौल कायम करनेवाले स्कूल के शिक्षकों को सम्मानित किया जायेगा. उक्त बात सीवान के जिला शिक्षा पदाधिकारी विश्वनाथ विश्वकर्मा ने प्रभात खबर से बातचीत के दौरान एक जवाब के सवाल में कही. डीइओ ने कहा जिस विद्यालय में भवन की कमी है,

वहां सर्वशिक्षा के तहत भवन निर्माण कराया जायेगा. डीइओ ने प्रखंड के सभी बीइओ को निर्देश दिया है कि वैसे विद्यालय को चिह्नित किया जाये, जहां की शिक्षण व्यवस्था दुरुस्त हुई है. डीइओ ने कहा उस विद्यालय के प्रधानाध्यापक व सहायक प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई की जायेगी, जिनके द्वारा भवन निर्माण का

पैसा निकाल कर भवन का निर्माण नहीं कराया गया है. संबंधित भवन निर्माण के कनीय अभियंता, तकनीकी पर्यवेक्षक से संपर्क कर जायजा लेने का निर्देश दिया है. उन्होंने सभी बीइओ को कार्य योजना बना कर मूल्यांकन करने व आदेश का अनुपालन कराने को कहा है.

Next Article

Exit mobile version