सुबोध बने नये नगर इंस्पेक्टर, प्रियरंजन लाइन हाजिर

सीवान : जीबी नगर इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह ने बुधवार को नये नगर इंस्पेक्टर के रूप में अपनी कमान संभाल ली. मंगलवार की रात एसपी सौरभ कुमार साह ने नगर इंस्पेक्टर प्रियरंजन को लाइन हाजिर करते हुए इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह को नगर थाने की जिम्मेवारी सौंपी थी. बता दें कि पिछले शुक्रवार की देर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2016 11:34 PM

सीवान : जीबी नगर इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह ने बुधवार को नये नगर इंस्पेक्टर के रूप में अपनी कमान संभाल ली. मंगलवार की रात एसपी सौरभ कुमार साह ने नगर इंस्पेक्टर प्रियरंजन को लाइन हाजिर करते हुए इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह को नगर थाने की जिम्मेवारी सौंपी थी. बता दें कि पिछले शुक्रवार की देर शाम नगर के स्टेशन रोड फलमंडी के समीप अपराधियों द्वारा गोली मार कर पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या के बाद से इंस्पेक्टर प्रियरंजन को हटाने का दबाव बढ़ गया था.

इसके पहले भी रामजन्मोत्सव के वक्त दो गुटों में हुए विवाद के बाद से ही इनको हटाने की चर्चा थी. इधर, पत्रकार हत्याकांड में गाज आखिरकार इन पर गिर ही गयी. नये नगर इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह ने कहा कि बहुत ही विपरीत परिस्थिति में मुझे यह जिम्मेवारी मिली है. एसपी ने मुझ पर विश्वास किया है. मैं पत्रकार हत्याकांड के खुलासे और शहर में कानून व्यवस्था को सुधारने के लिए अपना सर्वस्व दूंगा. जनता अपनी समस्या के लिए सीधे मुझसे संपर्क करे.

Next Article

Exit mobile version