हाइकोर्ट के आदेश पर हुआ निरीक्षण
Advertisement
डीजे, डीएम व एसपी ने किया कोर्ट के लिए भूमि का निरीक्षण
हाइकोर्ट के आदेश पर हुआ निरीक्षण महाराजगंज : पटना हाइकोर्ट के आदेश पर महाराजगंज में व्यवहार न्यायालय के भवन निर्माण के लिए स्थल निरीक्षण किया गया गया. निरीक्षण टीम में सीवान के जिला एवं सत्र न्यायाधीश शैलेंद्र सिंह, जुडिशियरी मजिस्ट्रेट मनोज कुमार, डीएन भारद्वाज, डीएम महेंद्र कुमार , एसपी सौरभ कुमार शामिल थे. महाराजगंज के […]
महाराजगंज : पटना हाइकोर्ट के आदेश पर महाराजगंज में व्यवहार न्यायालय के भवन निर्माण के लिए स्थल निरीक्षण किया गया गया. निरीक्षण टीम में सीवान के जिला एवं सत्र न्यायाधीश शैलेंद्र सिंह, जुडिशियरी मजिस्ट्रेट मनोज कुमार, डीएन भारद्वाज, डीएम महेंद्र कुमार , एसपी सौरभ कुमार शामिल थे. महाराजगंज के एसडीओ अखिलेश कुमार, डीसीएलआर मधुसूदन प्रसाद ने सरकार द्वारा अधिगृहीत जमीन का ब्योरा अपने आगंतुक अधिकारियों को दिया.
आये अधिकारियों ने निर्माण होने वाले व्यवहार न्यायालय परिसर को मुख्य सड़क से जोड़नेवाली संपर्क सड़क के लिए जमीन का जायजा लिया. विदित हो महाराजगंज में व्यवहार न्यायालय बनाने के लिए पूर्व में पटना हाइकोर्ट के आदेश पर सीवान के जिला जज शैलेंद्र सिंह, तत्कालीन डीएम संजय कुमार सिंह ने अनुमंडल के पुराने भवन में तत्काल व्यवहार न्यायालय चलाने के लिए उद्घाटन का दिन मुकर्रर कर दिया था. विगत साल 2015 के अप्रैल में व्यवहार न्यायालय के उद्घाटन की तिथि भी तय कर दी गयी थी. किसी कारणवश उद्घाटन की तिथि टल गयी.
आखिरकार, पटना हाइकोर्ट ने महाराजगंज में व्यवहार न्यायालय निर्माण के लिए जिला के जज, जिलाधिकारी, एसपी को आदेश देकर स्थानीय जनता व अधिवक्ताओं ने विश्वास कायम कर दिया है. जिला के आला अधिकारियों ने कहा कि जांच रिपोर्ट अविलंब हाइकोर्ट को सौंप दी जायेगी. मौके पर महाराजगंज के एसडीओ अखिलेश कुमार, डीसीएलआर मधुसूदन प्रसाद, महाराजगंज के इंस्पेक्टर मेराज हुसैन के अलावा अधीनस्थ अन्य अधिकारी, अनुमंडलीय अधिवक्ता संघ के सदस्य व गण्यमान्य लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement