बंद हो पत्रकारों पर उत्पीड़न, बने कठोर कानून
महाराजगंज : पत्रकारों पर होनेवाले उत्पीड़न और हत्या बंद हो. इसके लिए कठोर कानून बनाने की जरूरत है. पत्रकारों की सुरक्षा की गारंटी सरकार को लेनी होगी. उक्त बातें महाराजगंज अनुमंडलीय अधिवक्ता संघ के सचिव दिनेश कुमार सिंह ने संघ के कार्यालय पर कहीं. उन्हाेंने कहा कि पत्रकार समाज का आईना होता है. पत्रकार अपनी […]
महाराजगंज : पत्रकारों पर होनेवाले उत्पीड़न और हत्या बंद हो. इसके लिए कठोर कानून बनाने की जरूरत है. पत्रकारों की सुरक्षा की गारंटी सरकार को लेनी होगी. उक्त बातें महाराजगंज अनुमंडलीय अधिवक्ता संघ के सचिव दिनेश कुमार सिंह ने संघ के कार्यालय पर कहीं. उन्हाेंने कहा कि पत्रकार समाज का आईना होता है. पत्रकार अपनी जान जोखिम में डाल कर समाज की बुराइयों को उजागर करते हैं, फिर भी इन की सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं है.
संघ के अध्यक्ष मुंशी सिंह ने भी पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर अपनी वक्तव्य रखी. बैठक में अधिवक्ता पीपी रंजन, अधिवक्ता जयप्रकाश सिंह, अखिलेंद्र कुमार सिंह, ओमप्रकाश कुशवाहा, बसंत कुमार, विजय सिंह, उमाशंकर यादव, केके सिंह, विजय कुमार शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद थे.