बिहार : ऑर्केस्ट्रा की आड़ में देह व्यापार का धंधा, आपत्तिजनक स्थिति में दो युवक धराये

सीवान:बिहार के सीवान में मंगलवार को जिले के एमएच नगर थाने के हसनपुरा बाजार में पिछले पांच वर्ष से चल रहे सेक्स रैकेट का पुलिस ने खुलासा किया है. छापेमारी के दौरान आपत्तिजनक स्थिति में दो युवकों के अलावा आधा दर्जन युवक व किशोरी तथा संचालिका को पुलिस बरामद किया है. देह व्यापार व सेक्स […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2016 7:38 PM

सीवान:बिहार के सीवान में मंगलवार को जिले के एमएच नगर थाने के हसनपुरा बाजार में पिछले पांच वर्ष से चल रहे सेक्स रैकेट का पुलिस ने खुलासा किया है. छापेमारी के दौरान आपत्तिजनक स्थिति में दो युवकों के अलावा आधा दर्जन युवक व किशोरी तथा संचालिका को पुलिस बरामद किया है. देह व्यापार व सेक्स रैकेट चलाने के इस खेल का खुलासा होने के बाद पुलिस को अभी और ऐसे ठिकानों का परदाफाश होने की उम्मीद है.

हसनपुरा बाजार में ऑर्केस्ट्रा संचालन की आड़ में चल रहे देह व्यापार के कारोबार की सूचना मिलने पर पुलिस ने छापेमारी की. इस मामले में बताया जाता है कि पश्चिम बंगाल के चौबीस परगना निवासी नित्यादास ने एक दिन पूर्व यहां एसपी सौरभ कुमार साह से मिल कर अपनी बेटी पूजा के एक वर्ष पूर्व अपहरण कर यहां छिपा कर रखने का अंदेशा जताया.

उसकी निशानदेही पर ही पुलिस टीम ने हसनपुरा बाजार में संचालित पप्पू हाशमी के ऑर्केस्ट्रा सेंटर पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान अपहृत पूजा के अलावा उसी के जिले की आशमीन आरा, रोजीना खातून, मामुनी, जिन्नत उर्फ मुस्कान को बरामद किया गया.

मौके से संचालक पप्पू की कथित बीबी कश्मीरा बेगम उर्फ रूपा व आपत्तिजनक स्थिति में दो युवकों को भी पुलिस गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवक पश्चिम चंपारण के गौनाहा थाने के सागर जायसवाल उर्फ केसू साह व अमिरूल नैयर हैं. पुलिस के मुताबिक, देह व्यापार के धंधा में कश्मीरा बेगम का प्रमुख हाथ है. इस संबंध में पत्रकार वार्ता में डीएसपी विजय कुमार ने बताया कि यह मानव तस्करी का मामला भी है. इस मामले में संचालक पप्पू, कश्मीरा, सागर व अमीरूल को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इसके अलावा तीन किशोरियों को बाल कल्याण समिति को सौंप दिया गया है. इसके अलावा तीन युवतियों का मेडिकल परीक्षण कर उसे महिला अल्पावास गृह में भेजा जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version