16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्रकार हत्याकांड: हत्या के दिन सीवान में था शूटर ”विकास”, कुख्यात ”चवन्नी” से जेल में गया था मिलने

सीवान : भाजपा नेता श्रीकांत भारतीय हत्याकांड के बाद पत्रकार राजदेव हत्याकांड में भी उपेंद्र सिंह के मास्टरमाइंड के रूप में शामिल होने की कयास लगा रही पुलिस को हर दिन नये सुराग हाथ लग रहे हैं. पत्रकार राजदेव की हत्या के एक दिन पूर्व से लेकर एक दिन बाद तक कुख्यात शूटर विकास कुमार […]

सीवान : भाजपा नेता श्रीकांत भारतीय हत्याकांड के बाद पत्रकार राजदेव हत्याकांड में भी उपेंद्र सिंह के मास्टरमाइंड के रूप में शामिल होने की कयास लगा रही पुलिस को हर दिन नये सुराग हाथ लग रहे हैं. पत्रकार राजदेव की हत्या के एक दिन पूर्व से लेकर एक दिन बाद तक कुख्यात शूटर विकास कुमार सिंह भी जिले में ही रहा था. भाजपा नेता श्रीकांत हत्याकांड में शामिल रहे तीन शूटरों में से विकास भी एक है. ऐसे में राजदेव की हत्या से भी विकास के तार जुड़े होने की संभावनाओं को आधार बना कर पुलिस घटना की जांच कर रही है.

वरिष्ठ पत्रकार राजदेव रंजन की 13 मई की शाम अपराधी रेलवे स्टेशन रोड पर गोली मार कर हत्या कर देते हैं. उधर, सुपारी किलर विकास कुमार सिंह उस दिन जिले में ही रहता है. भाजपा नेता श्रीकांत हत्याकांड में शामिल रहे तीन सुपारी किलर चवन्नी सिंह उर्फ अमित कुमार सिंह उर्फ मोनू ,शैलेंद्र कुमार सिंह उर्फ शैलेंद्र यादव के साथ ही विकास कुमार सिंह का पुलिस आरोपित करती है. इसमें से तीनों की गिरफ्तारी के बाद विकास व शैलेंद्र जमानत पर जेल से बाहर हैं. वहीं, चवन्नी सिंह सीवान जेल में बंद है.

पुलिस का कहना है किविकास अपने साथी चवन्नी से मिलने यहां मंडल कारा पर 12 मई को आया था. इसके बाद वह 14 मई तक रहा. इस बीच 13 मई को पत्रकार राजदेव की हत्या हो जाती है. ऐसे में पुलिस पत्रकार हत्याकांड के साथ विकास के कनेक्शन की जांच कर रही है. जांच में यह भी सामने आया है कि तीन दिन के दौरान विकास आंदर थाने के नरेंद्रपुर गांव में रहा था. हालांकि नरेंद्रपुर में किसके घर रुका था, पुलिस अभी इसकी जांच कर रही है. नरेंद्रपुर गांव का ही पुष्पेंद्र कुमार सिंह उर्फ सोनू सिंह रहनेवाला है. उसे पुलिस पत्रकार हत्याकांड में संदिग्ध उपेंद्र सिंह का करीबी बता रही है.

पुलिस ने तेज की विकास की तलाश : पड़ोसी राज्य यूपी के बलिया के उभांव थाने के मूल निवासी व गोरखपुर में लंबे समय से अपना ठिकाना बना कर रह रहे विकास कुमार सिंह की तलाश पुलिस ने तेज कर दी है. संभावनाओं के आधार पर पुलिस के लिए विकास अब अहम सुराग दिख रहा है. उसकी गिरफ्तारी को लेकर टीम उसके संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी के लिए निकल पड़ी है. एसपी सौरभ कुमार साह इस मामले में फिलहाल कुछ भी कहने को तैयार नहीं हैं. श्री साह ने कहा कि पत्रकार हत्याकांड को लेकर पुलिस सभी संदिग्धों के बारे में छानबीन कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें