मारपीट कर पलानी में आग लगायी, आठ नामजद

हसनपुरा : एमएच नगर थाने के झौवा गांव निवासी बुच्ची देवी ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर गांव के ही कुल आठ लोगों को गाली-गलौज व लप्पड़-थप्पड़ से मारपीट करते हुए पलानी जला दिये व जान मारने की धमकी देने के मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें एक पक्ष के सुमन राम, भरत राम, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2016 7:31 AM
हसनपुरा : एमएच नगर थाने के झौवा गांव निवासी बुच्ची देवी ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर गांव के ही कुल आठ लोगों को गाली-गलौज व लप्पड़-थप्पड़ से मारपीट करते हुए पलानी जला दिये व जान मारने की धमकी देने के मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
इसमें एक पक्ष के सुमन राम, भरत राम, सुरेंद्र राम तथा सुनील राम सहित कुल आठ लोग शामिल हैं.
घटना पिछले 22 मई को बतायी जा रही है. वहीं, दूसरे पक्ष के दिनेश यादव, लालबाबु राम, निजामुद्दीन अंसारी, कृष्णा साह, उपेंद्र राम,राजकुमार, चंपा देवी, सुशीला देवी, जनेश्वर राम सहित चार दर्जन से अधिक महिला -पुरुषों ने शुक्रवार को एम एच नगर थानाध्यक्ष कुमार रजनीकांत को एक आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. आवेदन में कहा है कि बुच्ची देवी की शादी असांव थाने के तियर गांव मे हुई है, लेकिन अपने नैहर में रह कर अनावश्यक हम लोगों को परेशान करती रहती है और कहती है कि अपने घर मे आग लगा लूंगी और चोरी-डकैती करा कर गलत केस में सभी को फंसा दूंगी आदि धमकी देती है, जिससे सभी गांववासी भयभीत हैं. इस बाबत थानाध्यक्ष कुमार रजनीकांत ने बताया कि एक पक्ष की तहरीर पर कुल आठ लोगो को नामजद किया गया है तथा इस मामले में दूसरे पक्ष ने भी आवेदन दिया है, जिसकी पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है.

Next Article

Exit mobile version