हथियारों के साथ कुख्यात रइस खान धराया
रइस का सहयोगी भी गिरफ्तार, पुलिस की कार्रवाई जारी ग्यासपुर स्थित बगीचे से पकड़ा गया सिसवन : पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब कुख्यात रइस खान को उसके सहयोगी के साथ गिरफ्तार कर लिया. मौके से एक बैग में बंद हथियारों का जखीरा भी बरामद हुआ है. रइस की गिरफ्तारी थाना क्षेत्र […]
रइस का सहयोगी भी गिरफ्तार, पुलिस की कार्रवाई जारी
ग्यासपुर स्थित बगीचे से पकड़ा गया
सिसवन : पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब कुख्यात रइस खान को उसके सहयोगी के साथ गिरफ्तार कर लिया. मौके से एक बैग में बंद हथियारों का जखीरा भी बरामद हुआ है. रइस की गिरफ्तारी थाना क्षेत्र के ग्यासपुर स्थित एक बगीचे से हुई है. गुप्त सूचना के आधार पर गयी छापेमारी में स्थानीय पुलिस और एसआइटी टीम ने गिरफ्तार किया. पुलिस के साथ उसके मुठभेड़ की भी सूचना है. रइस खान की तलाश पुलिस को लंबे समय से थी. वह पिछले साल नगर के गुलजार बाजार में फायरिंग व टिंकू सिंह हत्याकांड में आरोपित रहा है.
समाचार प्रेषण तक पुलिस की छापेमारी और कार्रवाई जारी थी. गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए एसपी सौरभ कुमार साह ने कहा कि रइस की गिरफ्तारी हुई है, लेकिन इस मामले में अभी छापेमारी और कार्रवाई जारी है. रविवार को विस्तृत जानकारी दी जायेगी.