आंधी व बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त
मौसम ने ली करवट, कै-दस्त व डायरिया का बढ़ा प्रकोप, तेज आंधी से कई जगहों पर पेड़ की डाली टूटी, अावागमन बाधित बड़हरिया मोड़ पर व गांधी मैदान में मुख्य सड़क पर लगा जलजमाव. सीवान : शनिवार की दोपहर में तेज आंधी व बारिश से आम जनजीवन प्रभावित हो गया. कभी रात में, तो कभी […]
मौसम ने ली करवट, कै-दस्त व डायरिया का बढ़ा प्रकोप, तेज आंधी से कई जगहों पर पेड़ की डाली टूटी, अावागमन बाधित
बड़हरिया मोड़ पर व गांधी मैदान में मुख्य सड़क पर लगा जलजमाव.
सीवान : शनिवार की दोपहर में तेज आंधी व बारिश से आम जनजीवन प्रभावित हो गया. कभी रात में, तो कभी दिन में एकाएक तेज आंधी व बारिश हो रही है. दिन में बारिश होने के बाद ही तेज धूप भी निकल जा रही है. आंधी आने से आवागमन भी प्रभावित हो रहा है. इसी में मौसम ने भी एकाएक करवट ले ली है. इस मौसम में लगातार बदलाव आने से कै-दस्त व डायरिया की बीमारी भी बढ़ गयी है. भीषण गरमी व तपती धूप के बाद बारिश व बारिश के तुरंत बाद भीषण गरमी होने के कारण यह बीमारी हो रही है. इसी में बारिश होने के कारण नगर में जगह-जगह पर जलजमाव भी हो गया है.
तेज बारिश से सड़कों पर लगा जलजमाव : शनिवार को दोपहर हुई तेज बारिश में सड़कों पर जलजमाव हो गया, जिससे लोगों को आने व जाने में काफी परेशानी हुई. नगर के गांधी मैदान, दरबार, राजेंद्र पथ सहित अन्य जगहों पर जलजमाव की स्थिति बन गयी. यही नहीं ग्रामीण क्षेत्रों में कई जगहों पर पेडों की डाली टूट कर सड़क पर गिर गयी, जिससे आवागमन प्रभावित हुआ. तेज आंधी के दौरान एकाएक अंधेरा छा गया, जिससे लग रहा था कि रात हो गयी है. लोग उस समय अपने घरों में दुबके नजर आये.
मौसम में बदलाव के कारण डायरिया के शिकार हो रहे लोग :
इधर, मौसम में बदलाव के कारण लोग डायरिया के शिकार हो रहे हैं. शहर हो या गांव सभी जगहों पर इसका प्रकोप एक सप्ताह में बढ़ गया है. रोजाना मरीजों की संख्या अस्पताल में बढ़ती जा रही है. सदर अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, रेफरल अस्पताल हर जगह मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. अस्पतालों में इसको देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने दवा की व्यवस्था कर ली है, जिसमें जीवन रक्षक दवाइयां शामिल हैं. यह बीमारी बारिश के बाद अचानक तेज धूप व भीषण गरमी से फैल रही है. परिवार के एक सदस्य के होने के बाद दूसरे भी शिकार हो जा रहे हैं.
सफाई पर रखें विशेष ध्यान : इस मौसम में सफाई पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है, क्योंकि सफाई पर ध्यान नहीं दिया गया तो यह डायरिया जान भी ले सकती है. डायरिया आमतौर पर साफ-सफाई पर ध्यान नहीं देने से होती है. इसका लक्षण जल्दी जल्दी दस्त होना, पेट में दर्द, उल्टी आना, बुखार होना आदि शामिल हैं. इसके होने के कारण वायरल संक्रमण होना, पाचन शक्ति कमजोर होना, आसपास में सफाई ठीक न होना आदि शामिल हैं.
क्या कहते हैं चिकित्सक :
इस मौसम में लोगों को संतुलित भोजन खाना चाहिए. लोगों को अपने घरों में जीवनरक्षक दवा रखनी चाहिए, क्योंकि कै-दस्त होने पर पहले जीवनरक्षक दवा लेनी चाहिए. इसके बाद तुरंत चिकित्सक से सलाह ले लें.
डाॅ. मुकेश कुमार, चिकित्सक