पत्रकार राजदेव हत्याकांड : फरार लड्डन के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तिहार

सीवान:बिहार के सीवान में एक दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार राजदेव हत्याकांड के मास्टरमाइंड लड्डन मियां के अब तक गिरफ्तार नहीं होने के बाद पुलिस ने अब कुर्की की कार्रवाई शुरू कर दी है. इसके तहत सोमवार को नगर थाने के रामनगर स्थित उसके पैतृक मकान पर पुलिस ने इश्तिहार चिपका दिया. इस दौरान काफी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2016 7:27 PM

सीवान:बिहार के सीवान में एक दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार राजदेव हत्याकांड के मास्टरमाइंड लड्डन मियां के अब तक गिरफ्तार नहीं होने के बाद पुलिस ने अब कुर्की की कार्रवाई शुरू कर दी है. इसके तहत सोमवार को नगर थाने के रामनगर स्थित उसके पैतृक मकान पर पुलिस ने इश्तिहार चिपका दिया. इस दौरान काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा.

वरिष्ठ पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड का खुलासा करती हुई पुलिस ने घटना में शामिल छह अपराधियों में से पांच को जेल भेज दिया है. पुलिस घटना का मास्टरमाइंड कुख्यात लड्डन मियां को मान रही है. इसके तहत साजिशकर्ता के रूप में उसे आरोपित करते हुए गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी कर रही है.

पुलिस के मुताबिक, घटना के दिन से ही लड्डन परिवार सहित घर से फरार है. उधर, हाइकोर्ट में लड्डन के अधिवक्ता ने आवेदन देकर लड्डन व उसकी पत्नी का एनकाउंटर कर देने की आशंका जतायी है. इसकी सुनवाई दो जून को होनी है. इस बीच लड्डन मियां की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने दबाव तेज करते हुए इश्तिहार चिपकाने के लिए कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद नगर इंस्पेक्टर सुबोध कुमार पुलिस बल के साथ रामनगर स्थित लड्डन के घर पहुंचे. यहां दरवाजे पर पुलिस ने इश्तिहार चिपका दिया.

इस दौरान नगर थाने की पुलिस काफी संख्या में मौजूद रही. इसके बाद अब पुलिस मंगलवार को सीजेएम कोर्ट में कुर्की के लिए आवेदन देने की तैयारी में है. इस पर उस दिन ही कोर्ट से अनुमति मिल जाने पर लड्डन के घर की कुर्की की जा सकती है. नगर इंस्पेक्टर सुबोध कुमार ने कहा कि लड्डन की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version