रईस के ठिकानों की तलाश में पुलिस

दियारा क्षेत्र से बलिया व सारण तक छापेमारी गिरोह से जुड़े सदस्यों की तलाश तेज सीवान : कुख्यात रर्इस खान की गिरफ्तारी के बाद से ही पुलिस उसके अन्य ठिकानों और मौके से फरार अपराधियों की तलाश में जुटी है. शनिवार की देर शाम रर्इस खान को उसके मुख्य शूटर आफताब को हथियारों के जखीरे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2016 5:01 AM

दियारा क्षेत्र से बलिया व सारण तक छापेमारी

गिरोह से जुड़े सदस्यों की तलाश तेज
सीवान : कुख्यात रर्इस खान की गिरफ्तारी के बाद से ही पुलिस उसके अन्य ठिकानों और मौके से फरार अपराधियों की तलाश में जुटी है. शनिवार की देर शाम रर्इस खान को उसके मुख्य शूटर आफताब को हथियारों के जखीरे के साथ गिरफ्तार किया गया था. लेकिन, मौके से रर्इस के अन्य साथी भागने में सफल रहे थे. रविवार को रर्इस व आफताब को जेल भेजा गया. एसआइटी व विशेष टीम रईस के ठिकानों पर लगातार छापेमारी में जुटी है. उसके संभावित ठिकानों पर सारण के कई थाने व सीमावर्ती यूपी के बलिया व दियारा क्षेत्र में छापेमारी की गयी. वहां उसके फरार साथियों के छिपे होने की आशंका है.
रईस ने पुलिस से पूछताछ में कई राज खोले हैं. पुलिस उसकी तहकीकात में जुटी है. एसपी सौरभ कुमार साह ने बताया कि रईस से प्राप्त मोबाइल की सीडीआर खंगाली जा रही है. इससे भी कई अहम सुराग मिलने की संभावना है. पुलिस की छापेमारी में गैंग से संबंधित अपराधियों व भारी मात्रा में हथियार जब्त होने की संभावना है.
रईस की गिरफ्तारी में शामिल पुलिसकर्मी होंगे पुरस्कृत : एक हफ्ते में मिली दोहरी सफलता से पुलिस महकमा उत्साह से लबरेज दिख रहा है. 26 मई को पुलिस ने पत्रकार राजदेव हत्याकांड का खुलासा करते हुए पांच शूटरों को गिरफ्तार किया और कांड का मास्टरमाइंड लड्डन मियां को बताया था. इसके तीन दिनों के अंदर ही 28 मई की शाम 50 हजार के इनामी व छह वर्षों से फरार कुख्यात रईस खान को उसके मुख्य शूटर आफताब के साथ हथियार के समेत गिरफ्तार किया गया. पुलिस की ये दोनों सफलताएं उल्लेखनीय हैं. एसपी सौरभ कुमार साह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह सफलता प्राप्त की है. एसपी ने बताया कि टीम में शामिल पुलिसकर्मियों को गैलेंटरी अवार्ड के लिए अनुशंसा पुलिस मुख्यालय को भेजा जा रहा है. इसके पूर्व राजदेव रंजन हत्याकांड की खुलासे में भी एसआइटी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही है.
कोर्ट ने रईस व आफताब को भेजा जेल

Next Article

Exit mobile version