अधर में है बाइपास सड़क निर्माण
परेशानी. जाम से निजात के िलए चांप से गोपालगंज रोड को जोड़ने का है प्रस्ताव जाम से जूझ रहे लोगों को राहत की नहीं दिख रही उम्मीद सीवान : हर दिन जाम से जूझते नागरिकों को राहत की उम्मीद नजर नहीं आ रही है. सड़कों पर अतिक्रमण व वाहन स्टैंड का अभाव मुसीबत को बढ़ा […]
परेशानी. जाम से निजात के िलए चांप से गोपालगंज रोड को जोड़ने का है प्रस्ताव
जाम से जूझ रहे लोगों को राहत की नहीं दिख रही उम्मीद
सीवान : हर दिन जाम से जूझते नागरिकों को राहत की उम्मीद नजर नहीं आ रही है. सड़कों पर अतिक्रमण व वाहन स्टैंड का अभाव मुसीबत को बढ़ा रहा है. इससे राहत के लिए प्रस्तावित बाइपास सड़क निर्माण का मामला वर्षों से अधर में है. तकरीबन दो लाख से अधिक आबादी वाले शहर के तेजी से विकास के क्रम में आवासीय भवन के निर्माण भी हुए हैं.
नगर के आवासीय व व्यावसायिक हिस्से के तेजी से विकास ने यहां सड़कों पर जाम की स्थायी समस्या पैदा की है. आबादी व परिवहन की बढ़ती संख्या के अनुपात में सड़कों का चौड़ीकरण नहीं होने से जाम की समस्या लगातार बढ़ रही है. जाम के संकट को यहां मुख्य मार्ग पर व्याप्त अतिक्रमण और विकराल कर रहा है.
साथ ही यहां वाहन स्टैंड का कोई इंतजाम नहीं होने से लोग अपने दोपहिया व चारपहिया वाहनों सड़क पर ही खड़ा कर देते हैं. ये सारे हालात परेशानियों को और बढ़ा रहे हैं. इससे जाम से निजात के लिए ठोस पहल नहीं दिख रहा.
हालात को देखते हुए यहां प्रशासन ने बाइपास सड़क निर्माण का एक दशक पूर्व प्रस्ताव तैयार किया था. इसके तहत छपरा से आनेवाले एनएच 85 को चांप ढाले से महुआरी होते हुए गोपालगंज रोड पर जोड़ कर बाइपास सड़क का रूप दिया गया. यह योजना तैयार होने के बाद धरातल पर कभी कोई अमल नहीं हुआ.
इसके चलते अब यह अधर में है. हालांकि बाइपास सड़क के नाम पर फतेहपुर बाइपास व चीनी मिल बाइपास है, जो शहर से सटा होने के साथ ही सड़क काफी संकरा है. इस कारण इस रास्ते वाहनों की आवाजाही नहीं होती है. सड़क पर जगह-जगह गड्ढे भी बन गये हैं. इससे आये दिन वाहन दुर्घटनाग्रस्त होते हैं.
निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण के बाद भी शुरू नहीं हुआ निर्माण
क्या कहते हैं पदाधिकारी
चांप ढाले से छाता तक बाइपास का निर्माण हुआ है. इससे सिसवन की तरफ आने-जाने वाले वाहनों का आवागमन सामान्य हुआ है. एनएच 85 के दोहरीकरण में विलंब के कारण कार्य बाधित है. चांप ढाले से गोपालगंज रोड तक बाइपास का निर्माण होना है. इसके लिए जमीन का अधिग्रहण हो चुका है.
आरके लाल, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पर्षद,सीवान