पठानकोट से सेना के जवान का शव पहुंचते ही मचा कोहराम

जवान ने सर्विस रिवाॅल्वर से खुद को मार की थी आत्महत्या पठानपकोठ : से साथी शव लेकर पहुंचे पैतृक गांव सेरियांबसंतपुर थाने के सेरियां गांव में सेना के जवान का शव पठानकोट से पहुंचते ही मातमी सन्नाटा पसर गया. परिजनों व वहां जुटे लोगों की नम हो गयी. जवान गांव के सुभाष प्रसाद बताया जाता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2016 4:27 AM

जवान ने सर्विस रिवाॅल्वर से खुद को मार की थी आत्महत्या

पठानपकोठ : से साथी शव लेकर पहुंचे पैतृक गांव सेरियांबसंतपुर थाने के सेरियां गांव में सेना के जवान का शव पठानकोट से पहुंचते ही मातमी सन्नाटा पसर गया. परिजनों व वहां जुटे लोगों की नम हो गयी. जवान गांव के सुभाष प्रसाद बताया जाता है. वह पठानकोट में सेना के लांस नायक पद पर कार्यरत था. रविवार को उसकी ड्यूटी संतरी की थी. साथ के ड्यूटी पर तैनात साथी चाय लाने गया और वापस आने पर तड़पता देख अन्य लोगों को सूचना दी. तब तक उसकी मौत हो गयी थी.

वहां जांच के दौरान मालूम चला कि अपने सर्विस हथियार से खुद को गोली मारी है. बुधवार को शव गांव पहुंचा, जिसके बाद अंतिम संस्कार किया गया. साथ में आये जवान चितरंजन पाठक ने बताया कि आत्महत्या के कारणों की जांच हो रही है. जवान की पत्नी शारदा देवी पति के शव को देख बराबर बेहोश हो जा रही थी. उसकी पुत्री प्रियंका पुत्र रौशन गुलशन का रो-रो कर बुरा हाल था. मां किशोरी कुंवर बेटे के शव देख बेसुध पड़ी थी.

Next Article

Exit mobile version