पिस्टल दिखा एमआर से 10 हजार की लूट
पचरुखी : थाने के चौमुखा गांव के समीप मंगलवार की देर शाम अज्ञात अपराधियों ने एक एमआर को पिस्टल का भय दिखा कर 10 हजार रुपये लूट लिये. पीड़ित थाने के ही नयनपुरा गांव का सौरभ मिश्रा है. बताया जाता है कि सौरभ मंगलवार की रात करीब नौ बजे सीवान से अपने घर नयनपुरा आ […]
पचरुखी : थाने के चौमुखा गांव के समीप मंगलवार की देर शाम अज्ञात अपराधियों ने एक एमआर को पिस्टल का भय दिखा कर 10 हजार रुपये लूट लिये. पीड़ित थाने के ही नयनपुरा गांव का सौरभ मिश्रा है. बताया जाता है कि सौरभ मंगलवार की रात करीब नौ बजे सीवान से अपने घर नयनपुरा आ रहे थे, तभी चौमुखा गांव के समीप पहले से घात लगा कर खड़े मोटरसाइकिल सवार अपराधी गाड़ी रोक कर पिस्टल का भय दिखा वसूली के
10 हजार रुपये बैग सहित लेकर फरार हो गये. सूचना मिलते ही पचरुखी थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच-पड़ताल के साथ ही रात्रि में संभावित ठिकानों पर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. थानाध्यक्ष गौरी शंकर बैठा ने बताया कि एफआइआर दर्ज कर अज्ञात अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.