21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एफआइआर के खिलाफ जताया आक्रोश

बड़हरिया (सीवान): पोशाक व छात्रवृति नहीं मिलने तथा प्राचार्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होने से गुस्साये आंबेडकर डिग्री कॉलेज, बड़हरिया के गुस्साये करीब 90 छात्र-छात्रओं ने गुरुवार को बीआरसी भवन में जम कर हंगामा किया व तोड़-फोड़ की. साथ ही आंबेडकर कॉलेज के प्राचार्य पर एफआइआर दर्ज होने से आक्रोशित छात्र-छात्रओं ने पोशाक की राशि […]

बड़हरिया (सीवान): पोशाक व छात्रवृति नहीं मिलने तथा प्राचार्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होने से गुस्साये आंबेडकर डिग्री कॉलेज, बड़हरिया के गुस्साये करीब 90 छात्र-छात्रओं ने गुरुवार को बीआरसी भवन में जम कर हंगामा किया व तोड़-फोड़ की. साथ ही आंबेडकर कॉलेज के प्राचार्य पर एफआइआर दर्ज होने से आक्रोशित छात्र-छात्रओं ने पोशाक की राशि दो, छात्रवृत्ति की राशि दो आदि नारों के साथ बीइओ अजीत कुमार को अपने घेरे में लेने व धक्का-मुक्की करने की कोशिश की. बीइओ श्री कुमार के मुताबिक कॉलेज के एक शिक्षक के नेतृत्व में 70-80 की संख्या में आये छात्र-छात्रओं ने उन्हें जान से मारने की कोशिश की व उनके साथ बदसलूकी की. लेकिन काफी संख्या में उपस्थित शिक्षकों ने उग्र छात्र-छात्रओं की मंशा को कामयाब नहीं होने दिया. पुलिस पहुंचने पर हंगामा थम चुका था. हालांकि थानाध्यक्ष रमेश मिश्र दल-बल घटनास्थल पर पहुंचे व आक्रोशित छात्र-छात्रओं को समझाने-बुझाने की कोशिश की. विदित हो कि जिला शिक्षा पदाधिकारी के पत्रंक 21 व 22 दिनांक 8 जनवरी, 014 के आदेश पर बीइओ श्री कुमार ने निर्धारित शुल्क से ज्यादा राशि लेने के आरोप में डिग्री कॉलेज, बड़हरिया व डीसी इंटर कॉलेज बड़हरिया के प्राचार्यो क्रमश: प्रो. रामावतार यादव व प्रो. तारिक के खिलाफ 14 फरवरी,014 की प्राथमिकी दर्ज करायी थी.

एफआइआर दर्ज होने के मामले को लेकर ही छात्र-छात्र आक्रोशित थे व ऐसी घटना को अंजाम दिया. इसकी थाना कांड संख्या 29/14 व 30/14 है. घटना के बाद बीइओ श्री कुमार ने उन्हें जान से मारे की कोशिस सरकारी संपत्ति तहस-नहस करने के संबंध में डीएम, डीइओ, बीडीओ, सीओ व थानाध्यक्ष आदि को लिखित आवेदन दिया है. बहरहाल, इस तोड़-फोड़ की घटना के बाद बीआरसी में दहशत का माहौल है. घटना के समय बीआरसी सी मनोज कुमार सिंह, शर्मानंद प्रसाद, शंभुनाथ यादव, संतोष यादव, कृष्णा यादव, राकेश कुमार आदि शिक्षक मौजूद थे व उन्हीं के बीच-बचाव से मामला बड़ा रूप नहीं ले सका.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें