एसीजेएम सात ने आइओ से किया शोकॉज
सीवान : एसीजेएम सात डीएन भारद्वाज ने पचरुखी थाना कांड संख्या 57/16 के अनुसंधानकर्ता विजय शंकर सिंह पर शोकॉज किया है. वहीं, इसकी प्रतिलिपी एसपी को भी भेजी गयी है. मामला मोटरसाइकिल की चोरी से संबंधित है. गाड़ी मालिक अवधेश सिंह के पिता भगवान सिंह ने चोरी के दौरान जब्त मोटरसाइकिल को रिलीज करने के […]
सीवान : एसीजेएम सात डीएन भारद्वाज ने पचरुखी थाना कांड संख्या 57/16 के अनुसंधानकर्ता विजय शंकर सिंह पर शोकॉज किया है. वहीं, इसकी प्रतिलिपी एसपी को भी भेजी गयी है.
मामला मोटरसाइकिल की चोरी से संबंधित है. गाड़ी मालिक अवधेश सिंह के पिता भगवान सिंह ने चोरी के दौरान जब्त मोटरसाइकिल को रिलीज करने के लिए न्यायालय में आवेदन दिया था. इस पर कोर्ट ने थाने से केस डायरी के साथ रिपोर्ट की मांग की थी. लेकिन, अनुसंधानकर्ता श्री सिंह ने एक पन्ने में मोटरसाइकिल के संबंध में रिपोर्ट भेजी थी. इस पर रिलीज के आवेदन को खारिज करते हुए केस के आइओ पर शो कॉज किया है. यह प्राथमिकी पचरुखी थाने के इटवा निवासी जय चंद सिंह के बयान पर दर्ज की गयी है.
इस मामले में श्री सिंह अपने बहनोई अवधेश सिंह की बाइक लेकर सुपौली बाजार में बाइक खड़ी कर मिठाई खरीद रहे थे. उसी दौरान एक युवक मोटरसाइकिल लेकर भागने लगा. शोरगुल करने पर लोगों ने पीछा कर बाइक चोर को पकड़ लिया तथा पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़ा गया चोर समस्तीपुर जिले के रोसड़ा थाना के दुधपूरा गावं के अर्जून साह है. आरोपित अब भी जेल में बंद है.