राजदेव की हत्या के कारणों का जल्द होगा खुलासा!
क्या लड्डन मियां राजदेव से अदावत की बात बतायेगा? सीवान : पुलिस ने पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड में मुख्य आरोपित लड्डन मियां पर पहले दबाव बना कर आत्मसमर्पण करने को मजबूर किया. अब उसके बाद शुक्रवार को पूछताछ के लिए 48 घंटे तक उसे रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट से आदेश भी ले लिया. […]
क्या लड्डन मियां राजदेव से अदावत की बात बतायेगा?
सीवान : पुलिस ने पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड में मुख्य आरोपित लड्डन मियां पर पहले दबाव बना कर आत्मसमर्पण करने को मजबूर किया. अब उसके बाद शुक्रवार को पूछताछ के लिए 48 घंटे तक उसे रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट से आदेश भी ले लिया. मुख्य आरोपित की ओर से किसी प्रकार की अड़चन पैदा नहीं की गयी, तो निश्चित तौर पर पुलिस शनिवार को उसे रिमांड पर ले लेगी. लेकिन, सबसे महत्पवूर्ण सवाल यह है कि क्या पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या का खुलासा मुख्य आरोपित लड्डन मियां आसानी से करेगा. लोगों में इस बात की चर्चा है कि ऐसा आसान नहीं दिख रहा है.
पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या के करीब 20 दिन बाद भी पुलिस हत्या के कारणों का पता लगाने में विफल रही है. अब एकमात्र लड्डन मियां ही है, जो पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या के राज का खुलासा करेगा. हत्या के कारणों के संबंध में तरह-तरह की अफवाहें उठी थीं, लेकिन पांच शूटरों के गिरफ्तार होने के बाद यह मामला प्रकाश में आया कि मुख्य आरोपित लड्डन मियां ही है, जो घटना के बाद से ही फरार है.
रोहित व रिशु के रिमांड की अवधि बढ़ाने के लिए दी अर्जी : पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड की जांच कर रहे पुलिस पदाधिकारी ने शुक्रवार को कोर्ट में अर्जी देकर रोहित और रिशु के रिमांड की अवधि बढ़ाने के लिए अनुरोध किया है. पुलिस ने गुरुवार को घटना को मुख्य रूप से अंजाम देने वाले रोहित और रिशु को रिमांड पर लिया था.
पुलिस ने जब इन्हें 25 मई को गिरफ्तार किया था, तो इन्होंने कई बातें बतायी थीं. उन सभी बातों को इन्होंने दोबारा स्वीकार किया है. इसके अलावा इन्होंने पुलिस को कुछ अहम बातें भी बतायी हैं. इससे पुलिस रोहित,रिशु और मुख्य आरोपित लड्डन मियां तीनों से एक साथ पूछताछ करना चाहती है. इसलिए पुलिस ने रोहित और रिशु के रिमांड की अवधि बढ़ाने के लिए कोर्ट से आग्रह किया है.
क्या कहते हैं एसपी सौरभ कुमार शाह : मुख्य आरोपित लड्डन मियां को रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट से आदेश मिल गया है. शनिवार की सुबह उसकी मेडिकल जांच कराने के बाद रिमांड पर लिया जायेगा. पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या के पीछ लड्डन मियां की क्या अदावत थी. इस बात का खुलासा होने की उम्मीद है. रोहित और रिशु के रिमांड की अवधि बढ़ाने के लिए कोर्ट में अर्जी दी गयी है.