बरकत व रहमत का महीना होता है रमजान

कल से शुरू हो रहा है रमजान का महीना सीवान : रमजान का महीना मंगलवार से शुरू होगा और 10 जून को पहले जुमा का नमाज पढ़ा जायेगा. इसको लेकर लोगों में काफी उत्सुकता देखी जा रही है. उत्सुकता इसलिए भी है क्योंकि यही वह महीना है, जो नेमतो के साथ आता है और मुसलमान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2016 7:51 AM
कल से शुरू हो रहा है रमजान का महीना
सीवान : रमजान का महीना मंगलवार से शुरू होगा और 10 जून को पहले जुमा का नमाज पढ़ा जायेगा. इसको लेकर लोगों में काफी उत्सुकता देखी जा रही है. उत्सुकता इसलिए भी है क्योंकि यही वह महीना है, जो नेमतो के साथ आता है और मुसलमान भाई 30 दिनों तक रोजा रखते हैं. शहर में रमजान का महीना शुरू होने को लेकर चहल-पहल बढ़ गयी है.
बाजारों में सेवई, ब्रेड, खजूर आदि के दुकानों सज गयी है. घरों में भी इसकी तैयारी जोरों पर चल रही हैं. 06 को चांद दिख गया, तो 07 से रमजान का महीना शुरू हो जायेगा. लगभग 15 घंटे का रोजा हो सकता है. इस बार गरमी के मौसम में रमजान होने से थोड़ी परेशानी होगी. मालूम हो कि इसलामी साल के नौवें महीने को रमाजानुल मुबारक कहा जाता है. यह खैर-ओ-बरकत व रहमत का महीना है.
रोजा रखने से इनसान धीरे-धीरे परहेजगार बनने लगता है. रोजे की हालत में जब इनसान खाना-पीना छोड़ देता है, तो उसकी गैर जरूरी ख्वाहिश खुद-ब-खुद खत्म हो जाती है.

Next Article

Exit mobile version