पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड : शूटर रोहित ने कहा, लड्डन ने ही दी थी पिस्टल

सीवान : पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड में शामिल मुख्य शूटर रोहित व साजिशकर्ता लड्डन मियां से रविवार को पुलिस ने आमने-सामने पूछताछ की. पुलिस के मुताबिक, पूछताछ में शूटर रोहित कुमार ने साजिशकर्ता लड्डन मियां को पहचानते हुए कहा कि इसी ने हमें सुपारी दी थी. इसने हमें पिस्टल भी उपलब्ध करायी थी. इस पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2016 7:54 AM
सीवान : पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड में शामिल मुख्य शूटर रोहित व साजिशकर्ता लड्डन मियां से रविवार को पुलिस ने आमने-सामने पूछताछ की. पुलिस के मुताबिक, पूछताछ में शूटर रोहित कुमार ने साजिशकर्ता लड्डन मियां को पहचानते हुए कहा कि इसी ने हमें सुपारी दी थी. इसने हमें पिस्टल भी उपलब्ध करायी थी. इस पर मछली का निशान बना हुआ है. रोहित के कबूलनामे पर पुलिस ने पिस्टल की फिर तहकीकात की, जिसमें रोहित के कहे अनुसार मछली का निशान मिला. पुलिस अभी तीसरे दिन भी लड्डन मियां से पूछताछ करेगी.
रिमांड पर लिये गये आरोपित रोहित व रिशु से पूछताछ व रिमांड अवधि 72 घंटे पूरा होने के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया.पूछताछ के लिए पुलिस लड्डन को तीन दिन के रिमांड पर शनिवार को ले गयी. इससे अभी दूसरे दिन भी पूछताछ चलती रही. इस दौरान पुलिस घटना के साजिशकर्ता लड्डन को घटनास्थल व अन्य कई घटना से जुड़े स्थलों पर भी ले गयी. पुलिस का कहना है कि लगातार दबाव के बाद भी लड्डन मुंह नहीं खोल रहा है. उधर, हत्यारोपित रोहित कुमार व रिशु कुमार को 72 घंटे के लिए गये रिमांड के अंतिम दिन रोहित व लड्डन को आमने-सामने बैठा कर पुलिस ने पूछताछ की. इस दौरान रोहित व रिशु ने अपने पुराने बयान को दोहराया. इसमें घटना से जुड़े कई अन्य मामलों का भी दोनों ने खुलासा किया.
इसे फिलहाल पुलिस जांच के लिहाज से गोपनीय रख रही है. एसपी सौरभ कुमार साह ने कहा कि कांड से जुड़ीं सभी तकनीकी पहलुओं को भी जोड़ने और सभी तथ्यों की जांच की जा रही है. लड्डन का मोबाइल डिटेल भी खंगालने के दौरान कई अहम जानकारियां मिली हैं. लड्डन से अभी घटना से जुड़ी अन्य पहलुओं पर बातचीत के दौरान कई जानकारियां मिलने की उम्मीद हैं.

Next Article

Exit mobile version