ठेला लगाने को ले मारपीट
सीवान : मुफस्सिल थाने के पैगंबरपुर सरावे मठिया निवासी अशोक पर्वत ने गांव के ही चंद्रजीत पर्वत, सुनील पर्वत, लीलावती देवी, निधि कुमारी व रिशु देवी के खिलाफ मारपीट कर घायल करने का मामला मुफस्सिल थाने में दर्ज कराया है. विवाद का कारण बर्फ का ठेला लगाने का बताया जा रहा है. मारपीट का मामला […]
सीवान : मुफस्सिल थाने के पैगंबरपुर सरावे मठिया निवासी अशोक पर्वत ने गांव के ही चंद्रजीत पर्वत, सुनील पर्वत, लीलावती देवी, निधि कुमारी व रिशु देवी के खिलाफ मारपीट कर घायल करने का मामला मुफस्सिल थाने में दर्ज कराया है. विवाद का कारण बर्फ का ठेला लगाने का बताया जा रहा है.
मारपीट का मामला दर्ज : सीवान. महाराजगंज थाने के बलिया टोला निवासी वीरेंद्र सिंह ने गांव के ही शर्मा सिंह, शुकदेव सिंह, मधु कुमार, भृगुनाथ सिंह, पवन सिंह, मनोज कुमार के खिलाफ मारपीट करने का मामला दर्ज कराया है.