रुपये से भरा बैग उड़ाया
सीवान : जीबी नगर थाना क्षेत्र के दीनदयालपुर बाजार में साइकिल में हवा भर रहे व्यक्ति से 70 हजार रुपये उठा कर एक उचक्का भागने में सफल रहा. विदित हो कि थाना क्षेत्र के अहिरनी गांव के नगीना यादव के पुत्र अलगू यादव ने गुरुवार को पंजाब नेशनल बैंक से 70 हजार रुपये उठा कर […]
सीवान : जीबी नगर थाना क्षेत्र के दीनदयालपुर बाजार में साइकिल में हवा
भर रहे व्यक्ति से 70 हजार रुपये उठा कर एक उचक्का भागने में
सफल रहा. विदित हो कि थाना क्षेत्र के अहिरनी गांव के नगीना यादव के पुत्र अलगू यादव ने गुरुवार को पंजाब नेशनल बैंक से 70 हजार रुपये उठा कर बैग में रख लिये.
श्री यादव दीनदयालपुर मार्केट में आकर अपनी साइकिल में हवा डालने लगे, तभी बैंक से अलगू यादव का पीछा कर रहे उचक्के ने साइकिल में टांगा बैग उड़ा लिया. बैग में 70 हजार रुपये के अलावा बैंक की पासबुक भी थी.