लड्डन के खिलाफ प्रोडक्शन वारंट

कार्रवाई. नार्को टेस्ट मामले में आज होगी पेशी, पुलिस व बचाव पक्ष की ली जायेगी राय पत्रकार राजदेव हत्याकांड का मास्टरमाइंड है लड्डन मियां सीवान : पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड के साजिशकर्ता लड्डन मियां के नार्को व पोलीग्राफ टेस्ट के लिए पुलिस के आवेदन पर गुरुवार को कोर्ट ने सुनवाई करते हुए लड्डन के खिलाफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2016 12:43 AM

कार्रवाई. नार्को टेस्ट मामले में आज होगी पेशी, पुलिस व बचाव पक्ष की ली जायेगी राय

पत्रकार राजदेव हत्याकांड का मास्टरमाइंड है लड्डन मियां
सीवान : पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड के साजिशकर्ता लड्डन मियां के नार्को व पोलीग्राफ टेस्ट के लिए पुलिस के आवेदन पर गुरुवार को कोर्ट ने सुनवाई करते हुए लड्डन के खिलाफ प्रोडक्शन वारंट जारी कर दिया है. अब शुक्रवार को लड्डन मियां उर्फ अजहरुद्दीन बेग को मंडल कारा से सीजेएम न्यायालय में पेश किया जायेगा. वहां कोर्ट नार्को व पोलीग्राफ टेस्ट के मामले में पुलिस व बचाव पक्ष की राय लेगी. लड्डन से भी इस संबंध में पूछताछ की जायेगी.
पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड के मास्टरमाइंड लड्डन मियां द्वारा पुलिस के तीन दिन तक रिमांड अवधि में अपना मुंह नहीं खोलने और कांड के संबंध में कुछ भी बोलने से इनकार करने के बाद पुलिस ने बुधवार को उसके नार्को व पोलीग्राफ टेस्ट की अनुमति के लिए सीजेएम न्यायालय में आवेदन दिया था.
इसको स्वीकार करते हुए न्यायालय ने सुनवाई के लिए गुरुवार की तिथि मुकर्रर की थी. गुरुवार को पुलिस व बचाव पक्ष की दलील सुनने के बाद कोर्ट ने लड्डन के खिलाफ प्रोडक्शन वारंट जारी किया. इसके बाद जेल में बंद लड्डन मियां को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया जायेगा. इस मामले में आगे की सुनवाई होगी. इधर, रिमांड के दौरान पत्रकार हत्याकांड के मास्टरमाइंड लडन मियां द्वारा अपना मुंह नहीं खोलने के बाद अब इस घटना से परदा उठाने के लिए पुलिस को लड्डन के नार्को व पोलीग्राफ टेस्ट की दरकार है. इसके लिए कोर्ट की अनुमति आवश्यक है.
एसपी सौरभ कुमार साह ने बताया कि रिमांड पर लिये गये पांचों हत्यारोपितों ने लड्डन को ही हत्याकांड का मास्टरमाइंड बताया है. ऐसे में लड्डन का बयान पुलिस के लिए सर्वाधिक महत्वपूर्ण है. लड्डन के नार्को व पोलीग्राफी टेस्ट के लिए पुलिस ने आवेदन दिया है. अब न्यायालय के आदेश का इंतजार है.

Next Article

Exit mobile version