profilePicture

लड्डन मियां को लेकर पुलिस शुरू से ही परेशान

सीवान : पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या के तुरंत बाद जब पुलिस टीम लड्डन मियां के रामनगर स्थित घर पर पहुंची, तो वह परिवार समेत वहां से गायब मिला. फिर पुलिस का शक उस पर पुख्ता होता गया. 25 मई को पत्रकार हत्याकांड को अंजाम देनेवाले पांच बदमाशों के पुलिस के हत्थे चढ़ने के बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2016 7:34 AM
सीवान : पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या के तुरंत बाद जब पुलिस टीम लड्डन मियां के रामनगर स्थित घर पर पहुंची, तो वह परिवार समेत वहां से गायब मिला. फिर पुलिस का शक उस पर पुख्ता होता गया. 25 मई को पत्रकार हत्याकांड को अंजाम देनेवाले पांच बदमाशों के पुलिस के हत्थे चढ़ने के बाद इस हत्याकांड का खुलासा हो गया और लड्डन मियां ही इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड निकला.
इसके बाद पुलिस ने उसकी तलाश तेज कर दी. जगह-जगह छापेमारी के बाद भी सफलता हाथ नहीं लगी. इस बीच लड्डन मियां ने पटना हाइकोर्ट में पुलिस से अपनी पत्नी व अपनी जान के खतरे का हवाला देते हुए अपील दाखिल कर दी. पुलिस ने कुर्की जब्ती की कार्रवाई शुरू की. इस बीच लड्डन की पत्नी और तीन बहन व भाई ने अपने को हिस्सेदार बताते हुए कोर्ट में अपील दायर कर दी. फिर अगले दिन सुनवाई के पूर्व ही पुलिस को चकमा देते हुए सीजेएम कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया. वहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

Next Article

Exit mobile version