24 से होगी पंचायत जनप्रतिनिधियों की शपथ
महाराजगंज : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नविनर्वाचीत सदस्यों को 24 जून से शपथ लेने की उम्मीद है. इसके लिए तैयारी चल रही है . इस संबंध में निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये दिशा-निर्देश के मुताबिक शपथ एवं उपमुखिया एवं उपसरपंच का चुनाव पंचायतवार किया जायेगा. हालांकि अब तक इस […]
महाराजगंज : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नविनर्वाचीत सदस्यों को 24 जून से शपथ लेने की उम्मीद है. इसके लिए तैयारी चल रही है . इस संबंध में निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये दिशा-निर्देश के मुताबिक शपथ एवं उपमुखिया एवं उपसरपंच का चुनाव पंचायतवार किया जायेगा. हालांकि अब तक इस संबंध में जिले से कोई पत्र प्राप्त नहीं है. फिर भी उम्मीद है, कि जल्द ही पत्र प्राप्त हो जायेगा. उम्मीद की जा रही है कि 24 जून से जनप्रतिनिधियों को शपथ एवं उपमुखिया एवं उपसरपंच का चुनाव भी हो जा सकता है.
उन्होंने कहा कि उपमुखिया के निर्वाचन में अधिनियम की धारा 15 (3) एवं 15 (4) में प्रावधान है कि चुने गये सदस्यों में से एक उपमुखिया का चुनाव किया जाना है. उपमुखिया के चुनाव में ग्राम
पंचायत का मुखिया भी निर्णायक मतदाता होगा.
उपमुखिया के चुनाव में मतों के बराबर होने पर परिणाम लाॅटरी द्वारा किया जायेगा.