22 जून से 25 जून तक होगी पंचायत प्रतिनिधियों की शपथ

महाराजगंज : निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ रवि कुमार ने बताया कि प्रखंड की पंचायतों में निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण व उप मुखिया / उप सरपंच के चुनाव की तिथि निर्धारित कर दी गयी है. इसके अनुसार प्रखंड परिसर में 22 से 25 जून तक सुबह आठ बजे से इन निर्धारित तिथियों में पंचायतों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2016 3:41 AM

महाराजगंज : निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ रवि कुमार ने बताया कि प्रखंड की पंचायतों में निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण व उप मुखिया / उप सरपंच के चुनाव की तिथि निर्धारित कर दी गयी है. इसके अनुसार प्रखंड परिसर में 22 से 25 जून तक सुबह आठ बजे से इन निर्धारित तिथियों में पंचायतों के क्रमानुसार प्रतिदिन चार पंचायतों के निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों का शपथ व उप पदों का चुनाव होगा . उन्होंने बताया कि पहले दिन 22 जून को सारंगपुर , हजपुरवा , शिवदह व माधोपुर के पंचायत प्रतिनिधियों का शपथ व उप पदों पर चुनाव होगा .

दूसरे दिन 23 जून को तेवथा , बलिया , पोखरा व तेघडा 23 जून को कसदेवरा रिसौरा , जिगरहवा व पटेढा व अंतिम दिन 24 जून को देविरया , सिकिटयां, तकीपुर व बलऊ के पंचायत प्रतिनिधियों का शपथ व उप पदों का चुनाव होगा . बीडीओ ने बताया कि पटेढ़ा पंचायत, जहां मुखिया पद पर चुनाव नहीं हुआ था,

उस पंचायत में केवल उप सरपंच का चुनाव ही होगा. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत का समय प्रतिदिन सुबह आठ बजे निर्धारित है. लेकिन, समाप्त तभी होगा जब तक एक दिन में निर्धारित चार पंचायतों की शपथ व उप चुनाव नहीं हो जाता. बीडीओ ने बताया की उपमुखिया के चुनाव में प्रत्याशियों को मिले मत बराबर हो जायेंगे तभी मुखिया अपने मत का प्रयोग करेंगे. उसी तरह उपसरपंच के प्रत्याशियों के बीच मत बराबर होने पर सरपंच अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे .

Next Article

Exit mobile version