पैसेंजर ट्रेन में मची अफरातफरी
मैरवा : मैरवा रेलवे स्टेशन पर खड़ी 55019 पैसेंजर ट्रेन में दोपहर 1:40 बजे अचानक बम जैसी आवाज हुई. फिर क्या था, भगदड़ मच गयी़ जिसे जिधर जगह मिली, उधर ही भागा़ सभी के मुंह से यही आवाज निकली कि बम फटा है़ इसके बाद सभी यात्रियों के होश उड़ गये. महिलाएं, बच्चे-बूढ़े सभी ट्रेनों […]
मैरवा : मैरवा रेलवे स्टेशन पर खड़ी 55019 पैसेंजर ट्रेन में दोपहर 1:40 बजे अचानक बम जैसी आवाज हुई. फिर क्या था, भगदड़ मच गयी़ जिसे जिधर जगह मिली, उधर ही भागा़ सभी के मुंह से यही आवाज निकली कि बम फटा है़ इसके बाद सभी यात्रियों के होश उड़ गये. महिलाएं, बच्चे-बूढ़े सभी ट्रेनों से बाहर निकलने के जद्दोजहद करने लगे. इस अफरातफरी में दर्जनों लोग घायल हो गये़ जो प्लेटफाॅर्म पर थे, वे स्टेशन से बाहर की ओर बम फटा,
बम फटा कहते भागने लगे. कुछ देर के लिए भयावह वातावरण पैदा हो गया़ रेलवे कर्मी व जीआरपी आवाज की ओर दौड़े, जिस बोगी से बम-सी आवाज आयी, उसे देखा गया़ देखने के बाद सबकी सांस-में-सांस आयी, क्योकि बोगी में शॉर्ट सर्किट हुआ और जलने के साथ ही तेज आवाज हुई. लोग बिना देखे ही भागना शुरू कर गये. बोगी में सवार एक यात्री व मैरवावासी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि उसी बोगी में बैठ कर वे छपरा से मैरवा आ रहे थे. जैसे ही गाड़ी खड़ी हुई कि तेज आवाज हुई. मैं तो गेट पर ही खड़ा था, इस लिए पहले ही बाहर आ गया.