जलजमाव से आम लोग हुए परेशान
जलनिकासी की व्यवस्था की खुली पोल 12 डायट परिसर में लगा जल जमाव 5000 से अधिक बकाये पर कटेगी िबजली सीवान : बिजली बिल बकायेदारों के खिलाफ विद्युत विभाग ने एक बार फिर सख्त रवैया अख्तियार किया है. इस बार पांच हजार रुपये से अधिक बकाया होनेवाले अपभोक्ताओं का कनेक्शन काट दिया जायेगा. विभाग से […]
जलनिकासी की व्यवस्था की खुली पोल
12 डायट परिसर में लगा जल जमाव
5000 से अधिक बकाये पर कटेगी िबजली
सीवान : बिजली बिल बकायेदारों के खिलाफ विद्युत विभाग ने एक बार फिर सख्त रवैया अख्तियार किया है. इस बार पांच हजार रुपये से अधिक बकाया होनेवाले अपभोक्ताओं का कनेक्शन काट दिया जायेगा. विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 15 जून से इसके लिए जिला स्तर पर विशेष अभियान चलाया जायेगा. अभियान की शुरुआत पहले शहरी क्षेत्र से होगी. सहायक विद्युत अभियंता श्रवण कुमार ठाकुर ने बताया कि प्रथम चरण के तहत शहरी क्षेत्र के 1470 उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटा जायेगा. इसके बाद द्वितीय चरण में शेष बचे उपभोक्ताओं का कनेक्शन काट दिया जायेगा.
30 फीसदी जमा करने पर नहीं कटेगा कनेक्शन: एक तरफ जहां विभाग ने बकायेदारों के खिलाफ कड़ा कदम उठाया है. वहीं दूसरी ओर, उन्हें राहत भी दी है. सहायक विद्युत अभियंता श्री ठाकुर ने बताया कि बकाया राशि का 30 फीसदी जमा करनेवाले उपभोक्ताओं का कनेक्शन नहीं कटेगा. श्री ठाकुर ने बताया कि योजना का लाभ कनेक्शन कटने से पहले उपभोक्ताओं को मिलेगा. जांच में यदि कहीं मीटर बाइपास की शिकायत मिलती है, तो उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.