माॅनसून पूर्व बारिश से नगर हुआ नारकीय

सीवान : झमाझम हुई बारिश के बाद नगर की हालत नारकीय हो गया है. सड़कों पर जगह जगह जलजमाव से समस्या उत्पन्न हो गयी है. माॅनसून पूर्व हुई इस बारिश ने नगर परिषद के तैयारी की पोल खोल दिया है. सबसे बड़ी समस्या नाले के भरने से उत्पन्न हो रही है. यहां पानी की निकासी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2016 3:43 AM

सीवान : झमाझम हुई बारिश के बाद नगर की हालत नारकीय हो गया है. सड़कों पर जगह जगह जलजमाव से समस्या उत्पन्न हो गयी है. माॅनसून पूर्व हुई इस बारिश ने नगर परिषद के तैयारी की पोल खोल दिया है. सबसे बड़ी समस्या नाले के भरने से उत्पन्न हो रही है. यहां पानी की निकासी नहीं होने से सड़क पर पानी लग जा रहा है और आम जनजीवन इससे बुरी तरह प्रभावित हो रहा है. लोगाें का कहना है कि अभी माॅनसून नहीं आया है,

तो हालात ये हैं. मानसून आने के बाद क्या होगा. यही नहीं, नालों की सफाई पूर्ण रूप से नहीं होने से नाला भी जाम होने के कारण बारिश होने के समय सड़कों पर पानी बह रहा है. बारिश से तो गरमी से राहत मिली है, लेकिन जलजमाव से राहत नहीं मिल रही है. नगर के महादेवा में कई जगहों पर जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. नई बस्ती में वैद्य जी के घर के समीप नाले नहीं बने होने के कारण पहले काफी जलजमाव होता था.

लेकिन नाले बन जाने के बाद भी जलजमाव की स्थिति अब भी बनी रह रही है. वहीं, डायट परिसर में भी जलजमाव होने से पढ़ने आनेवाले बच्चों को काफी परेशानी हो रही है. अगर माॅनसून आ गया, तो नगर की हालत नारकीय हो सकती है. वहीं, मजहरूल हक बस स्टैंड में भी जलजमाव की समस्या उत्पन्न हुई है. इससे वाहन पकड़ने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Next Article

Exit mobile version