प्रमुख बनाने को ले बीडीसी की बैठक
हसनपुरा : प्रखंड के सुजुकी ऑटो बाइक एजेंसी परिसर में सोमवार को प्रखंड के 20 बीडीसी सदस्यों में 13 बीडीसी सदस्य की बैठक की गयी. इसकी अध्यक्षता मुन्ना चौधरी ने की. बैठक में हसनपुरा में प्रमुख पद बनाने को ले बैठक की गयी. इस मौके पर गुड्डू यादव, नागमणि शर्मा, मुर्शीद खान,ओमप्रकाश राम,लल्लू श्रीवास्तव,कलीम खान,कौशर […]
हसनपुरा : प्रखंड के सुजुकी ऑटो बाइक एजेंसी परिसर में सोमवार को प्रखंड के 20 बीडीसी सदस्यों में 13 बीडीसी सदस्य की बैठक की गयी. इसकी अध्यक्षता मुन्ना चौधरी ने की. बैठक में हसनपुरा में प्रमुख पद बनाने को ले बैठक की गयी. इस मौके पर गुड्डू यादव, नागमणि शर्मा, मुर्शीद खान,ओमप्रकाश राम,लल्लू श्रीवास्तव,कलीम खान,कौशर अली, भुट्टू भाई, वीरेंद्र चौधरी, भीम यादव, सत्यदेव यादव, रेहान फजल, सोहैल अहमद, भरत चौधरी, सुलतान शाह, शमशाद कुरैशी आदि उपस्थित थे.