अब नये भवन में खुलेगा ब्लड बैंक

मानक पूरा नहीं करने के चलते 15 वर्षों से लाइसेंस विहीन है ब्लड बैंक सीवान : सदर अस्पताल के ब्लड बैंक के पिछले 15 वर्ष से बिना लाइसेंस के संचालित होने के मामले में डीएम महेंद्र कुमार ने आवश्यक निर्देश जारी किये हैं. मंगलवार को डीएम ने ब्लड बैंक का निरीक्षण कर मौके का जायजा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2016 2:27 AM

मानक पूरा नहीं करने के चलते 15 वर्षों से लाइसेंस विहीन है ब्लड बैंक

सीवान : सदर अस्पताल के ब्लड बैंक के पिछले 15 वर्ष से बिना लाइसेंस के संचालित होने के मामले में डीएम महेंद्र कुमार ने आवश्यक निर्देश जारी किये हैं. मंगलवार को डीएम ने ब्लड बैंक का निरीक्षण कर मौके का जायजा लिया तथा तत्काल नये भवन में स्थापित करने का निर्देश दिया, जिससे कि मानकों को पूरा कर लाइसेंस प्राप्त करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करायी जा सके.
प्रभात खबर ने 14 जून के अंक में ‘
15 वर्ष से अवैध रूप से चल रहा सरकारी ब्लड बैंक ‘ शीर्षक से समाचार प्रकाशित कर इसकी अव्यवस्था को उजागर किया था. इस खबर को डीएम ने संज्ञान में लेते हुए रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा सदर अस्पताल के भवन में चलाये जा रहे ब्लड बैंक का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने यहां तैनात कर्मचारियों से वार्ता करते हुए उपलब्ध संसाधनों का जायजा लिया.
लाइसेंस के लंबित होने के मामले में तहकीकात करने पर कर्मचारियों ने कहा कि जगह के अभाव मानक नहीं पूरा किया जा रहा है. पिछले वर्ष कोलकाता से मानकों की जांच के लिए केंद्रीय टीम यहां आयी थी. इसने मानकों को पूरा करने की स्थिति पर ही लाइसेंस देने की बात कही थी. फ्रीजर व किट तक के अभाव होने की जांच के दौरान शिकायत मिली. इस पर सिविल सर्जन डाॅ शिवचंद्र झा, रेडक्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन डाॅ अनिल कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष श्याम सुंदर सोमानी,
डीएस डाॅ एमके आलम सहित अन्य के साथ बैठक कर डीएम श्री कुमार ने ब्लड बैंक को नये भवन में
जल्द स्थापित करने का निर्देश देते हुए कहा कि सभी मानकों को हर
हाल में पूरा किया जाये, जिससे कि ब्लड बैंक के लाइसेंस की प्रक्रिया पूरी की जा सके.

Next Article

Exit mobile version