profilePicture

लोहा व्यवसायी को मारी गोली

दुस्साहस. मैरवा में अपराधियों ने दुकान पर बोला धावा, हथियार लहराते हुए निकल भागे मैरवा : मंगलवार को थाना क्षेत्र के स्टेट बैंक समीप स्थित लोहा व्यवसायी को बेखौफ अपराधियों ने गोली मार कर घायल कर दिया. घटना के वक्त व्यवसायी अपनी दुकान में बैठा था. घायल व्यवसायी पवन जायसवाल दिनेशचंद्र प्रसाद के पुत्र हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2016 2:28 AM

दुस्साहस. मैरवा में अपराधियों ने दुकान पर बोला धावा, हथियार लहराते हुए निकल भागे

मैरवा : मंगलवार को थाना क्षेत्र के स्टेट बैंक समीप स्थित लोहा व्यवसायी को बेखौफ अपराधियों ने गोली मार कर घायल कर दिया. घटना के वक्त व्यवसायी अपनी दुकान में बैठा था. घायल व्यवसायी पवन जायसवाल दिनेशचंद्र प्रसाद के पुत्र हैं. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए भाग निकले. घायल पवन को स्थानीय लोगों ने रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
बाद में उन्हें गोरखपुर रेफर कर दिया गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंच मामले की जांच शुरू कर दी. अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी जारी है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि लोहा व्यवसायी पवन जायसवाल स्टेट बैंक के सामने स्थित अपनी दुकान में बैठे थे.
इस बीच एक बाइक पर दो की संख्या में सवार अपराधी आये और सड़क किनारे से ही कांउटर के पास खड़े पवन पर गोली दाग दी़ गोली पवन पेट में लगी और वह वहीं गिर गये. इस बीच अपराधियों ने दो और गोलियां चलायीं, जो उन्हें नहीं लगी. घटना को अंजाम दे अपराधी मुख्य रोड होते हुए गुठनी की ओर भाग गये़ घटना की सूचना होते ही नगर के सभी व्यवसायी घटनास्थल पर पहुंच गये़ घायल को उपचार के लिये रेफरल अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया. बाद में उन्हें गोरखपुर भेज दिया गया. घटनास्थल के आसपास के दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दी़ं घटना के कुछ देर बाद थानाध्यक्ष मनोज कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली़
कुछ समय बाद ही एएसपी अरविंद गुप्ता भी पहुंच गये. इधर, लोग घटना के पीछे रंगदारी का मामला मान रहे हैं. पुलिस भी रंगदारी के मामले को दबी जुबान से स्वीकार करते हुए इस क्षेत्र में अनुसंधान कर रही है़ फिलहाल इसी को केंद्र में रख छापेमारी करनी शुरू कर दी गयी है़ अपराधियों की सीसीटीवी फुटेज से पहचान करने में जुटी पुलिस पवन जायसवाल गोलीकांड में घटना के तुरंत बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सभी सीसीटीबी कैमरों के फुटेज अपने कब्जे लेकर अपराधियों की पहचान में जुट गयी.
साथ ही अगल-बगल के दुकानदारों को भी अपने विश्वास मे लेकर पूछताछ कर रही है़ पुलिस ने घटनास्थल के ठीक सामने स्थित बैंक के कैमरे के फुटेज की जांच की है़ इसके अलावा अपराधियों के आने-जाने के रास्ते पर स्थित अन्य दुकानों के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को भी जांच के लिए सुरक्षित कर लिया गया है़ थानाध्यक्ष ने बताया कि इन फुटेज की जांच से कुछ सफलता हाथ लगेगी़

Next Article

Exit mobile version