बाइक सवार की मौत
सड़क व पुल-पुलिया निर्माण के लिए खोदे गये गड्ढे में गिरने से होनेवाली दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ी हैं. फिर भी निर्माण कार्य से जुड़ी एजेंसी या ठेकेदार इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. प्रतिदिन कहीं न कहीं निर्माण कार्य के लिए खोदे गये गड्ढे में लोग गिर रहे हैं. इसका मुख्य कारण है सुरक्षा […]
सड़क व पुल-पुलिया निर्माण के लिए खोदे गये गड्ढे में गिरने से होनेवाली दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ी हैं. फिर भी निर्माण कार्य से जुड़ी एजेंसी या ठेकेदार इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. प्रतिदिन कहीं न कहीं निर्माण कार्य के लिए खोदे गये गड्ढे में लोग गिर रहे हैं. इसका मुख्य कारण है सुरक्षा के लिए निर्धारित मानक को पूरा नहीं किया जाना. वहीं, दूसरी ओर प्रशासन भी ठोस कदम नहीं उठा रहा है, जिससे लोगों में रोष बढ़ता जा रहा है.
हसनपुरा (सीवान): एमएच नगर थाना के चैनपुर-हसनपुरा मार्ग पर शुक्रवार की देर शाम रजनपुरा लंगड़ा मोड़ के समीप निर्माणाधीन पुल के लिए खोदे गये गड्ढे में एक बाइक सवार के गिरने से मौत हो गयी. मृत युवक के घर उसरही और उनकी ससुराल हरिहांस में सन्नाटा पसरा हुआ है़ मृतक की पहचान एमएच नगर थाने के उसरही गांव निवासी बच्चा यादव के पुत्र अच्छे लाल यादव (35) के रूप में की गयी़ घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण महतो दलबल के साथ पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया़ युवक अच्छे लाल को तीन संतान है. सबसे बड़ा पुत्र दस साल का है़ घटना के समय युवक ससुराल हरिहांस से अपने घर उसरही आ रहा था़ तभी पुल निर्माण के लिए खोदे गये गड्ढे में गिर गया. बताया जाता है कि युवकबाहर रह कर काम करता था. वह पिछले तीन-चार माह से घर पर ही रह रहा था़ इस हृदय विदारक घटना के बाद मृतक के परिजनों व बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है़