सीवान के जेल उपाधीक्षक सस्पेंड

पटना : सीवान जेल के उपाधीक्षक एफजे डेविड को निलंबित कर दिया गया है. जेल आइजी आनंद किशोर ने इसका आदेश जारी कर दिया है. सीवान के डीएम और एसपी की रिपोर्ट पर यह कार्रवाई की गयी है. सीवान जेल में छापेमारी के दौरान बड़े स्तर पर अनियमितता पायी गयी थी. पूर्व सांसद मो शहाबुद्दीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2016 6:39 AM
पटना : सीवान जेल के उपाधीक्षक एफजे डेविड को निलंबित कर दिया गया है. जेल आइजी आनंद किशोर ने इसका आदेश जारी कर दिया है. सीवान के डीएम और एसपी की रिपोर्ट पर यह कार्रवाई की गयी है. सीवान जेल में छापेमारी के दौरान बड़े स्तर पर अनियमितता पायी गयी थी.
पूर्व सांसद मो शहाबुद्दीन जब सीवान जेल में बंद थे, तो उनसे मुलाकात करनेवालों की सूची गलत थी. सूची में 20 लोगों को दिखाया गया था, लेकिन जांच में 63 लोग पाये गये थे. इसके अलावा भी कई स्तरों पर व्यापक गड़बड़ी और जेल मैन्युअल का उल्लंघन पाया गया है. जेल आइजी ने पहले डेविड से स्पष्टीकरण मांगाते हुए सात दिनों में पक्ष रखने को कहा था.
लेकिन, सात दिन बाद भी जब उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया, तो उन्हें निलंबित कर दिया गया. उधर, आरा के सहायक जेल अधीक्षक अनील कुमार को बरखास्त कर दिया गया है. उन पर काफी समय पहले वित्तीय अनियमितता का आरोप था और वह मौजूदा समय में निलंबित चल रहे थे. विभाग ने बुधवार को आदेश भी जारी कर दिया.

Next Article

Exit mobile version