हसनपुरा में प्रमुख का चुनाव 23 जून को
हसनपुरा : प्रखंड की 14 पंचायतों के 20 पंचायत समिति सदस्यों को बीडीओ कुणाल कुमार द्वारा प्रमुख चयन के लिए नोटिस भेजा गया है, ताकि अागामी 23 जून को प्रमुख पद का चयन किया जा सके. प्रमुख बनने वाले उम्मीदवार जादुई आंकड़े को पाने के लिए रात-दिन एक किये हुए हैं. हसनपुरा प्रखंड में पंचायत […]
हसनपुरा : प्रखंड की 14 पंचायतों के 20 पंचायत समिति सदस्यों को बीडीओ कुणाल कुमार द्वारा प्रमुख चयन के लिए नोटिस भेजा गया है, ताकि अागामी 23 जून को प्रमुख पद का चयन किया जा सके. प्रमुख बनने वाले उम्मीदवार जादुई आंकड़े को पाने के लिए रात-दिन एक किये हुए हैं.
हसनपुरा प्रखंड में पंचायत समिति सदस्यों पर नजर डालें, तो हसनपुरा पंचायत में दो बीडीसी ,सहुली में दो, फलपुरा पंचायत में दो, मंद्रापाली पंचायत में एक, लहेजी में एक, अरंडा पंचायत में एक, पियाउर पंचायत में दो, उम्मीदवार निर्वाचित हुए हैं.