सड़क हादसे में युवक की मौत, किया जाम

सीवान : बड़हरिया मुख्य मार्ग पर शुक्रवार तड़के सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. एक घंटे तक आवागमन ठप रहा. इसके बाद पुलिस ने समझा-बुझा कर जाम समाप्त कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मुफस्सिल थाने के रसूलपुर निवासी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2016 3:04 AM

सीवान : बड़हरिया मुख्य मार्ग पर शुक्रवार तड़के सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. एक घंटे तक आवागमन ठप रहा. इसके बाद पुलिस ने समझा-बुझा कर जाम समाप्त कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मुफस्सिल थाने के रसूलपुर निवासी राजेश मांझी (39) तड़के चार बजे शौच के लिए जाते समय सड़क पार कर रहा था. इस दौरान सीवान-बड़हरिया मुख्य मार्ग पर अज्ञात वाहन उसे कुचल कर फरार हो गया. मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया. शौच के लिए निकले अन्य ग्रामीणों ने लावारिस हालत में पड़े राजेश के शव को देख उसके परिजनों को सूचना दी. इसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गये और सड़क पर शव रख कर प्रदर्शन शुरू कर दिया. सूचना

सड़क हादसे में…
मुफस्सिल थाने के अलावा महादेवा ओपी व सराय ओपी की पुलिस मौके पर पहुंची. मुफस्सिल थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह ने लोगों को समझा कर हटाने की कोशिश की. इसके बाद भी हालात सामान्य नहीं होने पर बीडीओ व मुफस्सिल इंस्पेक्टर ललन कुमार मौके पर पहुंचे और कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार व पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये की सहायता उपलब्ध करायी. इसके बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया.

Next Article

Exit mobile version