7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लुटेरों के निशाने पर हो सकता है टमाटर

चिंता. टमाटर की कीमत में आयी बेतहाशा वृद्धि से उत्पन्न हुई स्थिति सीवान : अब लुटेरों के निशाने पर हो सकता है टमाटर. आनेवाले दिनों में अगर ऐसी घटना उजागर होती है, तो चौंकियेगा मत! यह स्थिति बाजार में टमाटर का दाम तीन गुना से अधिक बढ़ने के चलते उत्पन्न हुई है. ट्रक पर लदे […]

चिंता. टमाटर की कीमत में आयी बेतहाशा वृद्धि से उत्पन्न हुई स्थिति
सीवान : अब लुटेरों के निशाने पर हो सकता है टमाटर. आनेवाले दिनों में अगर ऐसी घटना उजागर होती है, तो चौंकियेगा मत! यह स्थिति बाजार में टमाटर का दाम तीन गुना से अधिक बढ़ने के चलते उत्पन्न हुई है. ट्रक पर लदे टमाटर की कीमत पहले हजारों रुपये में होती थी. दाम बढ़ने से कीमत लाखों रुपये में आंकी जा रही है. टमाटर लूट की आनेवाले दिनों में वारदात होने की बात अभी अतिशयोक्ति नजर आ रही है, लेकिन दाम में उछाल से यह घटना हकीकत भी बन सकती है.
मौसम के मिजाज पर निर्भर बाजार में अचानक टमाटर की कीमत में बेतहाशा उछाल आयी है.एक सप्ताह के अंदर टमाटर के दाम में तीन गुना से अधिक वृद्धि हुई है. कारोबारियों का कहना है कि बारिश में टमाटर की फसल बरबाद होने से यह परेशानी उत्पन्न हुई है. इसके चलते टमाटर के आवक में कमी आयी है. बाजार में मांग से आधे से भी कम टमाटर आ रहा है. दाम में उछाल के कारण बिक्री पूरी तरह प्रभावित हो गयी है.
मिनी ट्रक पर डेढ़ लाख का टमाटर : टमाटर के भी लूट की वारदात की आशंका इसके अचानक दाम बढ़ने को लेकर कारोबारी जता रहे हैं. ट्रक लूट के वारदात पूर्व में भी प्रकाश में आते रहे हैं.
लेकिन, सब्जी से लदी ट्रक लूटे जाने का कयास पहली बार लगाया जा रहा है. इसके पीछे कारोबारियों का मानना है कि मिनी ट्रक पर डेढ़ लाख रुपये से लेकर एक लाख 80 हजार रुपये तक के टमाटर लद रह रहे हैं. मिनी ट्रक पर इतनी बड़ी राशि का टमाटर होना बदमाशों के निशाने पर आने की बात स्वाभाविक है.
एक सप्ताह पूर्व वर्तमान दर
थोक -10-12 रुपये 35-40 रुपये
खुदरा- 25-30 रुपये 60-80 रुपये
आपूर्ति- 10 क्विंटल 05 क्विंटल
कारोबारियों ने कहा
एक सप्ताह में अचानक दाम में काफी तेजी आने से टमाटर की आपूर्ति आधे से भी कम हो गयी है. इसके चलते बाजार में खरीदार भी कम आ रहे हैं.
विजय कुमार गुप्त, सचिव, सब्जी व्यवसायी संघ
बारिश के चलते टमाटर बरबाद हो रहे हैं. इसके चलते दाम में अचानक तेजी आयी है. यूपी के बाराबंकी से यह टमाटर यहां बाजार में आ रहा है.
निजामुद्दीन, थोक व्यवसायी, सीवान
टमाटर का दाम बढ़ने का असर कारोबार पर पड़ा है. ग्राहक कम आ रहे हैं. इसके चलते ऐसा हाल रहा, तो सब्जी का कारोबार बंद करना पड़ेगा.
राजन कुमार, खुदरा व्यवसायी, सीवान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें