19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोचिंग संचालक पर हमला

तरवारा (सीवान) : जिले के जीबी नगर थाना क्षेत्र के सीवान रोड स्थित विजन क्लासेज परिसर में कोचिंग संचालन के दौरान मंगलवार की सुबह दर्जनों की संख्या में सशस्त्र असामाजिक तत्वों ने अचानक कोचिंग संचालक पर हमला बोल दिया. इससे संचालक समेत दो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में एक छात्र तौफिक […]

तरवारा (सीवान) : जिले के जीबी नगर थाना क्षेत्र के सीवान रोड स्थित विजन क्लासेज परिसर में कोचिंग संचालन के दौरान मंगलवार की सुबह दर्जनों की संख्या में सशस्त्र असामाजिक तत्वों ने अचानक कोचिंग संचालक पर हमला बोल दिया. इससे संचालक समेत दो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गये.
घायलों में एक छात्र तौफिक आलम को हाथ में चाकू लग गयी, जिससे वह घायल हो गया. यह देख कोचिंग परिसर में अफरा- तफरी मच गयी. छात्र- छात्राएं इधर- उधर भागने लगे. घायलों में संचालक सहायक सराय थाना क्षेत्र के गरीबगंज गांव निवासी रामपूजन यादव के पुत्र उपेंद्र कुमार यादव, धनकेश्वर कुमार तिवारी व तौफीक आलम शामिल हैं. सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना के बाद पूरे तरवारा बाजार में तरह- तरह के अटकलों का बाजार गरम है
.घायल संचालक उपेंद्र कुमार यादव के लिखित आवेदन में आरोप लगाया गया है कि विगत 19 जून को मेरे कोचिंग की एक छात्रा को कोचिंग कर घर लौटने के दौरान तरवारा बाजार स्थित इंदिरा चौक टेंपो स्टैंड में तीन युवकों के द्वारा बैग छीनने का प्रयास किया गया था.
इसकी शिकायत पीड़ित छात्रा ने हम से की, जिस पर उक्त युवकों के परिजनों से इसकी शिकायत की गयी. इससे उक्त युवकों के द्वारा एक सोची समझी षड्यंत्र व साजिश के तहत मंगलवार की सुबह मेरे कोचिंग पर तरवारा बाजार के दिलीप कुमार, शाहिद रजा, मोहम्मद सलमान, सोनू समेत 20-25 अज्ञात लोगों ने लाठी- डंडा व कट्ट्रे से लैस हो कर कोचिंग संचालन के दौरान प्रवेश कर भद्दी- भद्दी गाली- गलौज करते हुए मुझे बेरहमी से पिटाई करने लगे.
यह देख बीच-बचाव करने पहुंचे छात्र तौफिक आलम को हमलावरों ने चाकू से वार कर घायल कर दिया. इसी बीच छात्र धनेश्वर कुमार तिवारी पहुंचे, जिसे उक्त लोगों ने लाठी- डंडे से प्रहार कर दिया. इस दौरान हमलावरों ने कोचिंग परिसर में रखा टेबुल, कुरसी, बेंच आदि फर्नीचर को तोड़ दिया. साथ ही संचालक के गले से सोने की चेन, अंगूठी, मोबाइल व 10 हजार नकदी रुपये काउंटर से निकाल कर अपने साथ लेते गये. उधर घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी थानाध्यक्ष अवधेश कुमार, अवर निरीक्षक अली कौसर थाना पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गये और उन्होंने घटना की सभी बिंदुओं पर गहराई से जांच शुरू कर दी. पुलिस के पहुंचने से पहले सभी हमलावर फरार हो गये थे.
क्या कहते हैं अनुसंधानकर्ता
दर्ज थाना कांड संख्या 135/16 के अनुसंधानकर्ता अवर निरीक्षक अली कौसर ने बताया कि घायल संचालक उपेंद्र कुमार यादव के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित कर छापेमारी की जा रही है. सभी आरोपित घर से फरार हैं. हर हाल में आरोपितों को गिरफ्तार किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें