19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लूट की रकम के साथ बाइक से पटना गये थे बदमाश

मामला मछली व्यवसायी लूट कांड का सीसीटीवी फुटेज से संदिग्धों की हुई थी पहचान रिमांड पर पुलिस के सामने आरोपित अभिनंदन ने उगले राज सीवान : मछली व्यवसायी से आठ लाख रुपये लूट के मामले में रिमांड पर लिये गये आरोपित अभिनंदन साह ने पूछताछ के दौरान कई अहम खुलासा किया है. उसने अपने दो […]

मामला मछली व्यवसायी लूट कांड का
सीसीटीवी फुटेज से संदिग्धों की हुई थी पहचान
रिमांड पर पुलिस के सामने आरोपित अभिनंदन ने उगले राज
सीवान : मछली व्यवसायी से आठ लाख रुपये लूट के मामले में रिमांड पर लिये गये आरोपित अभिनंदन साह ने पूछताछ के दौरान कई अहम खुलासा किया है. उसने अपने दो साथियों के साथ मिल कर घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार करते हुए कहा कि वे एक ही बाइक से रकम सहित पटना गये. जहां लूट की रकम आपस में बांटने की बात तय थी.
लेकिन वहां से अभिनंदन व घटना में शामिल मिस्टर मिस्कार को बाद में रुपये देने की बात कह तीसरा लुटेरा आफताब मियां पटना चला गया. तीनों आरोपित सराय ओपी थाने के मखदूमसराय के रहनेवाले हैं. मालूम हो कि शहर के महावीरपुरम में 23 मई को मछली व्यवसायी व महावीरपुरम निवासी प्रदीप कुमार को गोली मार कर बाइक सवार बदमाशों ने आठ लाख रुपये लूट लिये थे.
घटनास्थल के समीप मौजूद बैंक व एक प्रतिष्ठान के सीसीटीवी के फुटेज से बाइक सवार तीन संदिग्धों की पहचान हुई थी. इनकी गिरफ्तारी के लिए कोर्ट से गैर जमानती वारंट पुलिस ने जारी कराया. घटना के 20 दिन बाद अभिनंदन कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया गया, जिसे कोर्ट से दो दिनों के रिमांड पर लेकर पुलिस ने पूछताछ की. घटना को स्वीकार करते हुए अभिनंदन ने कहा कि घटना को अंजाम देने के बाद मैं, मिस्टर मिस्कार तथा आफताब मियां एक ही बाइक से पटना गये.
जहां एक रात होटल में तीनों रुके थे. दूसरे दिन सुबह अभिनंदन आरा स्थित मानसिक आरोग्य संस्थान में भरती अपने भाई से मिलने के लिए चला गया. जबकि मिस्टर व आफताब यूपी अपने रिश्तेदारों के यहां चले गये. उधर पीड़ित मछली व्यवसायी के द्वारा घटना की साजिश रचने का अपने मोहल्ले के एक व्यक्ति को आरोपित किया है, जिसकी पुलिस जांच कर रही है. इस संबंध में पूछे जाने पर नगर इंस्पेक्टर सुबोध कुमार ने कहा कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है. फरार दो आरोपितों के विरुद्ध कुर्की- जब्ती के लिए कोर्ट में आवेदन दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें