लूट का सामान व अपहृत युवती हुई बरामद

गोपालगंज व सीवान पुलिस ने की कार्रवाई वाहन लूट के सिलसिले में पहुंची थी पुलिस सीवान. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के श्रीनगर भादा में गोपालगंज पुलिस व सीवान पुलिस की छापेमारी में लूट के सामान बरामद हुए. साथ ही गोपालगंज के सिधवलिया से दो माह पूर्व अपहृत युवती भी बरामद हुई, जो अपने प्रेमी के साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2016 7:33 AM
गोपालगंज व सीवान पुलिस ने की कार्रवाई
वाहन लूट के सिलसिले में पहुंची थी पुलिस
सीवान. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के श्रीनगर भादा में गोपालगंज पुलिस व सीवान पुलिस की छापेमारी में लूट के सामान बरामद हुए. साथ ही गोपालगंज के सिधवलिया से दो माह पूर्व अपहृत युवती भी बरामद हुई, जो अपने प्रेमी के साथ रह रही थी. वाहन चोर गिरोह की तलाश में एसडीपीओ हथुआ इम्तयाज अहमद के नेतृत्व में पुलिस टीम बुधवार की सुबह पहुंची.
स्थानीय थाने के सहयोग से छापेमारी में उक्त सफलता मिली. प्राप्त जानकारी के अनुसार 24 सितंबर, 2015 डीजे लदे पिकअप वाहन को लुटेरों ने लूट लिया था. बाद में पुलिस ने पिकअप वैन बरामद कर लिया. मंगलवार को लूटकांड के आरोपित विनोद की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को लूटकांड में अहम सुराग हाथ लगे. उनके आधार पर ही सीवान में छापेमारी की गयी.
मौके से लूट का डीजे बरामद हुआ. लेकिन, अपराधी पुलिस के पहुंचने के पूर्व ही भाग निकला था. मीरगंज थानाध्यक्ष एके सिंह यादव ने बताया कि विनोद के साथी सीवान के श्रीनगर भादा में मकान लेकर रहते थे और यहां से बाइक चोरी व लूट की घटनाओं को अंजाम देते रहे हैं. गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. एसडीपीओ हथुआ इम्तेयाज अहमद ने बताया कि छापेमारी व लुटेरे की गिरफ्तारी से अहम जानकारियां हाथ लगी हैं, जिनके आधार पर छापेमारी की जा रही है. इससे लूट व वाहन चोरी के अंतरराज्यीय गिरोह के खुलासे की संभावना है.

Next Article

Exit mobile version