बिहार : सीवान में पुलिस की बर्बरता, महिला को पीट पीटकर किया घायल

सीवान : बिहार के सीवान में पुलिस की दबंगई काएक मामलाप्रकाश में आया है. जहां गुठनी थाना प्रभारी पर गोहरुआ गांव में पुलिस बल के साथ पहुंचकर एक महिला की जमकर पिटाई करने का आरोप लगा है. दारोगा की पिटाई से महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी.जिसे सीवान सदर अस्पताल मेंइलाजके लिए भरती कराया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2016 12:59 PM

सीवान : बिहार के सीवान में पुलिस की दबंगई काएक मामलाप्रकाश में आया है. जहां गुठनी थाना प्रभारी पर गोहरुआ गांव में पुलिस बल के साथ पहुंचकर एक महिला की जमकर पिटाई करने का आरोप लगा है. दारोगा की पिटाई से महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी.जिसे सीवान सदर अस्पताल मेंइलाजके लिए भरती कराया गया है.

एक न्यूज चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक बताया जाता है कि गोहरुआ गांव में राजकुमार प्रसाद और उसके चाचा के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. जिसमे राजकुमार के चाचा के पक्ष में बुधवार की शाम दरोगा ने पुलिस के साथ राजकुमार के घर जाकरवहां मौजूद राजकुमार की वृद्ध मां मालती देवी की जमकर पिटाई कर दी.बाद में धमकी देते हुए थाना लौट गये.

जानकारी के मुताबिक पीड़िता नेआरोप लगायाहैकि दारोगा दूसरे पक्ष से रिश्वत लेकर एक पक्षमें काम कर रहे हैं. वहीं, आरोपी थाना प्रभारी ने मारपीट की घटना से इनकार करते हुए खुद को निर्दोष बताया है. थाना प्रभारी नेमुताबिक उनके पास जमीन विवाद को लेकर एक पक्ष द्वारा आवेदन आया था. जिसमेंबातचीतके लिए उन्होंने दोनों पक्षों को थाने में बुलाया था.लेकिन राजकुमार थाना पर नहींपहुंचा और इसी बात को लेकर वे उसके घर समझाने गये थे.

Next Article

Exit mobile version