किशोरी से रेप का मामला दर्ज, आरोपित गिरफ्तार

सीवान : प्रेम प्रसंग में फंसा कर किशोरी के साथ अवैध संबंध बना कर उसे छह माह का गर्भवती बनाया. इसके बाद लड़कीवालों ने जब लड़कावालों से लड़की को अपनाने की गुहार लगायी गयी, तो उसके साथ मारपीट की गयी. यह घटना जीरादेई थाना क्षेत्र की है, जहां पड़ोसी युवक ने किशोरी के साथ लगातार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2016 4:46 AM

सीवान : प्रेम प्रसंग में फंसा कर किशोरी के साथ अवैध संबंध बना कर उसे छह माह का गर्भवती बनाया. इसके बाद लड़कीवालों ने जब लड़कावालों से लड़की को अपनाने की गुहार लगायी गयी, तो उसके साथ मारपीट की गयी. यह घटना जीरादेई थाना क्षेत्र की है, जहां पड़ोसी युवक ने किशोरी के साथ लगातार अवैध संबंध बना कर उसे गर्भवती बनाया.

इस संबंध में किशोरी के बयान पर महिला थाने में रेप का मामला दर्ज किया गया है. इसमें आरोपित मनु कुमार उसकी मां बिंदु देवी व उसके पिता बहारन साह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. महिला थानाध्यक्ष पूनम कुमारी ने बताया कि आरोपित मनु पीड़िता द्वारा दबाव बनाने पर दिल्ली चला गया था. वहां से लौटते ही पुलिस ने उसे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया.

वहीं, आरोपित के मां व बाप को घर से गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि लड़का व लड़की दोनों हम उम्र है और पड़ोसी भी है. गिरफ्तार आरोपितों को जेल भेज दिया गया. वहीं, पीड़िता की मेडिकल जांच व 164 का बयान करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version